मथुरा: मजदूरी करके घर लौट रहे 2 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दिए अहम निर्देश

मथुरा जिले के अंतर्गत आने वाले जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे के चलते हुई मजदूरों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले (Mathura) के अंतर्गत आने वाले जैंत क्षेत्र में दिल्ली- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश ने बताया कि जैंत के दिगंबर (25), पुन्नी (32) तथा राजवीर रविवार शाम मजदूरी कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के चलते हुई मजदूरों की मौत को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। 

कार की जोरदार टक्कर से हुई 2 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने कार चालक को दबोचा
पुलिया अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवी आर्ट्स मार्ग पर सामने से आयी एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दिगंबर और पुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने चालक को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना जैंत पुलिस ने चालक को तो हिरासत में ले लिया, परंतु कार में बैठे मालिकों को भगा दिया।

Latest Videos

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
हादसे के बाद काफी देर तक चले हंगामे के बाद ग्रामीण और परिजन मृतकों के शवों को लेकर राजमार्ग पर पहुंच गए और शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। इसकी वजह से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हंगामे के चलते कई थानों का पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रवीण मलिक ने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है तथा कार में सवार अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
सीएम योगी ने ट्वीट कर जताया शोक
घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जारी संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को उनके परिजनों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां