आजमगढ़ में दो नाबालिग बच्चियों ने कहासुनी के बाद मामूली बात पर कर ली आत्महत्या, वजह जानकर हर किसी के उड़े होश

Published : Jun 05, 2022, 09:29 AM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 09:30 AM IST
आजमगढ़ में दो नाबालिग बच्चियों ने कहासुनी के बाद मामूली बात पर कर ली आत्महत्या, वजह जानकर हर किसी के उड़े होश

सार

आजमगढ़ (Azamgarh) से सामने आई घटना ने हर किसी को झकझोर कर ऱख दिया। जहां मामूली सी बात को लेकर रिश्‍ते में मौसी-भांजी लगने वाली दो किशोरियों ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार और इलाके में हड़कंप मच गया।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार सामने आ रहे आत्महत्या (Suicide) से जुड़े मामलों के बीच यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) से सामने आई घटना ने हर किसी को झकझोर कर ऱख दिया। जहां मामूली सी बात को लेकर रिश्‍ते में मौसी-भांजी लगने वाली दो किशोरियों ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार और इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाने में जुट गए।

आत्महत्या करने से पहले आपस में किया था झगड़ा
पूरा मामला यूपी के आजमगढ़ जिले का है। जहां स्थित रौनापार थाना इलाके के एक गांव में शनिवार को रिश्‍ते में मौसी-भांजी लगने वाली दो किशोरियों ने अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि  दोनों मृतका आपस में सगी मौसी व भांजी लगती थी एवं एक ही घर में रहती थी। दोपहर में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट हुई, जिस पर गुस्से में प्रियंका पुत्री बीरबल यादव (15) द्वारा कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। 

डाट के डर से दूसरी बच्ची ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार, झगड़े के बाद एक तरफ प्रियंका ने आत्महत्या की। वहीं दूसरी ओर  इस घटनाक्रम से घबराकर वहीं पर मौजूद रीना पुत्री रामबदन यादव (15) (मृतका की मौसी) ने घर के नजदीक पेड़ पर दुपट्टे से लटकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की पुष्टि घटनास्थल पर मौजूद मृतका प्रियंका के छोटे भाई श्यामसुंदर द्वारा भी की गई। उन्होंने बताया कि प्रियंका की ओर से की गई आत्महत्या के बाद दूसरी किशोरी के मन में भय हुआ कि घर वाले उसे मौत का जिम्मेदार मानकर डाटेंगे। 

जांच में जुटी पुलिस 
 देर रात जिले के एसपी अनुराग आर्य व एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की। दोनों बच्चियां आपस में सगी मौसी व भांजी थी। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दोनो शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था शोहदा, परेशान होकर युवती ने कर ली आत्महत्या

प्रेमिका के लिए डाली गई डकैती और माल हो गया चोरी, खुदकुशी का किया प्रयास तो ऐसा हो गया हाल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए