राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज वाराणसी दौरा, काशी विश्वनाथ में करेंगे दर्शन-पूजन, जानिए क्या हैं तैयारियां

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब एक बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। एयरपोर्ट से निकलकर राष्ट्रपति सीधे बरेका जाएंगे। इसी दिन शाम को बरेका से निकलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 5, 2022 2:36 AM IST

वाराणसी: यूपी (Uttar Pradesh) दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President ramnath Kovind) आज वाराणसी (Varanasi) पहुंचकर काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन करेंगे। 4 दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले कानपुर पहुंचे थे, वहां वे अपने पैतृक गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद गोरखपुर पहुंचकर कई खास कार्यक्रमों में शामिल हुए। अब राप्ट्रपति कोविंद का आज वाराणसी दौरा लगा हुआ है। राप्ट्रपति कोविंद के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वाराणसी दौरे पर रहेंगी। आपको बता दे कि आज यानी पांच जून को ही राष्ट्रपति देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति के दौरे पर तेज हुईं प्रशासन की तैयारियां 
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब एक बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। एयरपोर्ट से निकलकर राष्ट्रपति सीधे बरेका जाएंगे। इसी दिन शाम को बरेका से निकलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन करेंगे। इधर राष्ट्रपति कोविंद के दौरे को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। राष्ट्रपति के काशी आगमन को लेकर अस्पतालों में जहां सेफ हाउस बनाया जा रहा है। वहीं, वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर से एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी मुस्तैद रहेगी। बरेका से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रूट पर जगह-जगह बैरीकेडिंग, साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां पूरी कराई जा रही हैं। 

विशेष विमान से लखनऊ के लिए होंगे रवाना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वाराणसी आगमन को लेकर शुक्रवार को एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की बैठक हुई थी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच अब रविवार को राष्ट्रपति गोरखपुर से वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर एक बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से वाराणसी शहर की ओर प्रस्थान करेंगे। शाम 5 बजे के बाद काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से शाम 6.45 पर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे गीता प्रेस, बोले- 'मेरे अच्छे कर्म थे जो मैं कार्यक्रम का हिस्सा बना'

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!