
संभल (Uttar Pradesh) । शादी में शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इससे शादी वाले घर में मातम पसर गया। वहीं, एक रिश्तेदार ने बताया कि दो लोगों ने दो क्वार्टर शराब खरीदी थी। एक क्वार्टर पीते ही दोनों बेहोश हो गए। आनन-फानन में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उसका कहना था कि प्रमाण के रूप में एक क्वार्टर मौके से बरामद हुआ है। यह घटना धनारी के गांव नगला चतुर्भानपुर में हुई।
गांव से ही खरीदी थी शराब
धनारी के गांव नगला चतुर्भानपुर में रविवार की रात्रि कल्याण सिंह की बेटी की शादी थी। शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए मेहमान आए हुए थे। इनमें गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सैमला निवासी तौकी पुत्र भारत भी शादी में सम्मलित होने के लिए आया था। शादी समारोह की खुशी में कल्याण सिंह का चचेरा भाई उरमान पुत्र इंदर सिंह व तौकी पुत्र भारत ने शराब खरीदकर पी ली।
शराब पीते ही हालत बिगड़ी
शराब पीते ही तौकी व उरमान की हालत बिगडने लगी। लोग आनन-फानन में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। मौके से ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रधान ने कहा जहरीली थी शराब
प्रधान ललतेश ने मौत की वजह जहरीली शराब को बताया है, लेकिन एसपी यमुना प्रसाद का है कि और लोग भी खा पी रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद वजह साफ होगी। सभी साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं, मृतक उरमान की पत्नी ज्वाला ने कहा कि शराब पीते ही उल्टी शुरू हो गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।