थाने पहुंची 2 बहनें, बोलीं-एक ही लड़के पर आया हमारा दिल, उसी से करेंगी शादी..प्रॉब्लम सॉल्व करो सर

Published : Apr 07, 2021, 05:51 PM ISTUpdated : Apr 07, 2021, 06:45 PM IST
थाने पहुंची 2 बहनें, बोलीं-एक ही लड़के पर आया हमारा दिल, उसी से करेंगी शादी..प्रॉब्लम सॉल्व करो सर

सार

बताते हैं कि पुलिस ने उन्हें काफी देर समझाने की कोशिश की, लेकिन समझाने में नाकाम रहे। किशोरी बहनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी शादी एक साथ और उसी युवक से नहीं हुई तो वह कुछ भी कर सकती हैं। पुलिस ने उनके स्वजन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर स्वजन भी गंगानगर थाने पहुंच गए। पुलिस और स्वजन दोनों समझाने में जुटे हैं, लेकिन किशोरी अपनी जिद पर अडिग हैं।   

मेरठ ( Uttar Pradesh) । गैर जाति के एक लड़के पर दो सगी बहनों का दिल आ गया। जिसकी जानकारी होने पर परिवार वालों ने विरोध किया। इससे खफा दोनों बहनें घर से भागकर सीधे थाने पहुंची और अपनी लव स्टोरी पुलिस को सुनाई। जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। लेकिन, वे अपनी बातों पर अडिग है। यह घटना गंगानगर थाने की हैं, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं। 

थाने में सुनाई ये लव स्टोरी
दो सगी बहनें एक ही लड़के से प्‍यार करती हैं। बुधवार की दोपहर गंगानगर थाने पर एकाएक पुलिस के सामने पहुंची। पुलिस के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह घर से भागकर थाने आई हैं। दोनों ही एक युवक से प्यार करती हैं, जो गैर जाति से है। वह दोनों ही उससे शादी करना चाहती हैं। यह सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।

बोलीं-शादी नहीं हुई तो कुछ भी कर सकती हूं
बताते हैं कि पुलिस ने उन्हें काफी देर समझाने की कोशिश की, लेकिन समझाने में नाकाम रहे। किशोरी बहनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी शादी एक साथ और उसी युवक से नहीं हुई तो वह कुछ भी कर सकती हैं। पुलिस ने उनके स्वजन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर स्वजन भी गंगानगर थाने पहुंच गए। पुलिस और स्वजन दोनों समझाने में जुटे हैं, लेकिन किशोरी अपनी जिद पर अडिग हैं। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत