खुद को रॉ एजेंट बता नेपाल जाने की फिराक में दो संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी कनेक्शन आ रहा सामने

नेपाल जाने की फिराक में दो आरोपितों को पुलिस हिरासत में लिया है। इनके पास से एयरगन, रॉ की आइडी और अन्य चीजें बरामद हुई हैं। इनमें से एक युवक की बातचीत पाकिस्तान के नंबरों पर भी हो रही थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2022 8:10 AM IST

महाराजगंज: गोरखनाथ मंदिर में हमले के प्रयास के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। इस बीच नौतनवा से एक्सयूवी गाड़ी से नेपाल जाने की फिराक में खुद को रॉ एजेंट बताने वाले दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से पुलिस को कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। 

नेपाल जाने की थी फिराक, बरामद हुई एयरगन
दोनों आरोपितों के पास से मोबाइल, एयरगन, रॉ की अप्रमाणित आइडी आदि चीजें बरामद हुई हैं। दोनों ही आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सीमा पर तैनात टीमें जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के अनुसार इन दोनों ही आरोपियों को एक्सयूवी से नेपाल जाने के दौरान पकड़ा गया है। इसको लेकर जांच की जा रही है। मामले को लेकर टीमें जांच कर रही हैं और इसको लेकर जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके बारे में आगे जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। 

Latest Videos

बनारस के रहने वाले हैं आरोपित 
पकड़े गए आरोपित बनारस के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसमें से एक का नाम राहिल परवेज और दूसरे का नाम कृष्णा है। इनके पास से बरामद एयरगन नई है। टीम ने दोनों आरोपितों की सीडीआर को भी खंगाला है। इस दौरान राहिल परवेज की पाकिस्तान के कुछ नंबरों से बातचीत की बात भी निकलकर सामने आ रही है। जबकि दूसरे आरोपित कृष्णा प्रसाद ने बीते कई दिनों में नेपाल में बातचीत की है। यह कहां से आए हैं औऱ इनके पास रॉ की आइडी कैसे पहुंची इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस टीम मामले की छानबीन में लगी हुई है। मामले को लेकर कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कई बड़े तथ्य निकलकर सामने आ सकते हैं। 

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका