दोस्तों साथ गंडक नदी में स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

देवरिया में गंडक नदी में आकाश और सागर नाम के किशोर बुधवार को दोस्तों के साथ स्नान करने गए लेकिन इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। यह देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की। कुछ ही पल में दोनों डूब गए।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 12:10 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के जिले देवरिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के लार थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के सामने गंडक नदी में बुधवार को स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ गए दोनों युवकों की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों को आसपास के लोगों ने काफी देर बाद निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। 

दोस्तों ने बचाने की कोशिश
शहर के लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा गांव निवासी  सागर गुप्ता (15) पुत्र अच्छे लाल और आकाश गोंड (17) पुत्र मनीष गोंड बुधवार की दोपहर दोस्तों के साथ स्नान करने गए थे। दोनों स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए। अपने दोस्तों को डूबता हुआ देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों डूब गए। इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। नदी के पास मौजूद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।

Latest Videos

भदोही में भी डूबे थे युवक
लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है। दोनों किशोरों के डूबने के बाद काफी लोग पहुंच गए और बचाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। एसओ नवीन सिंह ने बताया कि दोनों की डूबने से मौत हो गई है। कुछ समय पहले भी भदोही जिले में गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक डूब गए। नहाते वक्त चार युवक डूब रहे थे तब घाट पर नहा रही महिला ने साड़ी फेंककर एक युवक की जान बचा ली। 

एक के बाद एक लगाई छलांग
इस दिन युवक के परिजनों की हालत नाजुक थी। नहाने आए चार दोस्तों के साथ डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवकों के परिजन और ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। युवकों को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद से हर संभव प्रयास किया गया। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया था कि पहले एक युवक कूदा उसके बाद उछलकूद करते हुए दूसरे, तीसरे और चौथे ने छलांग लगाई। कुछ समय बाद चारों गंगा में डूबते चले गए। 

बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने पर फंसा पति, पत्नी ने शौहर समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों