
बहराइच (Uttar Pradesh). यूपी के बहराइच में गुरुवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार दोनों युवक की जलकर मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
घटना इकौना पयागपुर हाईवे पर खजुरार गांव के पास की है। देर रात बाइक दो युवक खजुरार गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जब तक दोनों युवक कुछ समझ पाते, बाइक में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों बुरी तरह उसमें झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शी ने कही ये बात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, एक युवक की तुरंत मौत हो गई। जबकि दूसरा कुछ समय तक सड़क किनारे तड़पता रहा। जब तक उसे अस्पताल ले जाते उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक युवकों की पहचान शामली के कांधला के रहने वाले साहिल (18) और श्रावस्ती के दरजीपुरवा के रहने वाले श्रवण कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।