सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से की मुलाकात

Published : Mar 09, 2022, 11:07 AM ISTUpdated : Mar 09, 2022, 11:38 AM IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से की मुलाकात

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मुलाकात की। सीएम योगी ने इस दौरान तकरीबन 15 छात्रों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में सरकारी आवास पर भी वापस आए छात्रों से मुलाकात की थी। 

गोरखपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर (Gorakhpur) में यूक्रेन से वापस आएछ छात्रों से मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस दौरान तकरीबन 15 छात्रों से मुलाकात की। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में भी यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मुलाकात की थी। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए 15 छात्रों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद भी दिया। इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन में फंसे होने के बाद की स्थिति से भी सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करवाया। 

 

लखनऊ सीएम आवास पर भी की थी मुलाकात 
सीएम योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर यूक्रेन से वापस लखनऊ आए छात्रों ने मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद बच्चों ने एक स्वर से बोला कि मोदी हैं तो मुमकिन है हर मुश्किल काम। सीएम योगी आदित्यनाथ से उस दौरान मिले 50 बच्चों ने कहा कि अपने देश से 6000 किलोमीटर दूर परदेस में युद्ध के बीच अपने लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार जैसा प्रयास कर रही है, उसने दूसरे देशों के साथी छात्रों को भी पीएम मोदी का कायल बना दिया है। वहां पर रोमानिया और हंगरी बॉर्डर तो केवल भारतीयों के लिए खुल रहे हैं। अब तो यह समझ आया कि मोदी हैं तो हर मुश्किल काम मुमकिन है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आपरेशन गंगा की सफलता को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध के बहाने देश में राजनीति कर रहे लोगों की निंदा की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे समय में जबकि हमारे बच्चों की सकुशल वापसी पूरे देश की शीर्ष प्राथमिकता है, तब भी कुछ लोग गन्दी राजनीति से बाज नहीं आ रहे। यह लोग नहीं चाहते कि हमारे देश के बच्चों की सुरक्षित वापसी हो। उन्होंने इसके साथ ही अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील भी की।
छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व का कमाल है कि हंगरी, पोलैंड और रोमानिया सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से हमारे देश के घनिष्ठ संबंध हैं। विगत दिनों अफगानिस्तान संकट हो या आज यूक्रेन का, हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। संवेदनशील सरकार की यही पहचान कि वह नागरिकों के सुख-दु:ख में साथ खड़ी रहती है। यह 135 करोड़ भारतीयों का सौभाग्य है कि नरेन्द्र मोदी उनके प्रधानमंत्री हैं। 

यूक्रेन से लोटे बच्चों ने CM योगी से मुलाकात के बाद कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है हर मुश्किल काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025: 1300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, हापुड़ बनेगा दिल्ली-एनसीआर का नया हब
CM योगी का जनता दर्शन: धान खरीद केंद्रों पर सख्ती, फरियादियों के समाधान के दिए निर्देश