सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से की मुलाकात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मुलाकात की। सीएम योगी ने इस दौरान तकरीबन 15 छात्रों से मुलाकात की। ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में सरकारी आवास पर भी वापस आए छात्रों से मुलाकात की थी। 

गोरखपुर: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर (Gorakhpur) में यूक्रेन से वापस आएछ छात्रों से मुलाकात की। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस दौरान तकरीबन 15 छात्रों से मुलाकात की। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में भी यूक्रेन से वापस आए छात्रों से मुलाकात की थी। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में यूक्रेन से वापस आए 15 छात्रों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद भी दिया। इसी के साथ उन्होंने यूक्रेन में फंसे होने के बाद की स्थिति से भी सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करवाया। 

Latest Videos

 

लखनऊ सीएम आवास पर भी की थी मुलाकात 
सीएम योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके सरकारी आवास पर यूक्रेन से वापस लखनऊ आए छात्रों ने मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद बच्चों ने एक स्वर से बोला कि मोदी हैं तो मुमकिन है हर मुश्किल काम। सीएम योगी आदित्यनाथ से उस दौरान मिले 50 बच्चों ने कहा कि अपने देश से 6000 किलोमीटर दूर परदेस में युद्ध के बीच अपने लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार जैसा प्रयास कर रही है, उसने दूसरे देशों के साथी छात्रों को भी पीएम मोदी का कायल बना दिया है। वहां पर रोमानिया और हंगरी बॉर्डर तो केवल भारतीयों के लिए खुल रहे हैं। अब तो यह समझ आया कि मोदी हैं तो हर मुश्किल काम मुमकिन है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आपरेशन गंगा की सफलता को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध के बहाने देश में राजनीति कर रहे लोगों की निंदा की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ऐसे समय में जबकि हमारे बच्चों की सकुशल वापसी पूरे देश की शीर्ष प्राथमिकता है, तब भी कुछ लोग गन्दी राजनीति से बाज नहीं आ रहे। यह लोग नहीं चाहते कि हमारे देश के बच्चों की सुरक्षित वापसी हो। उन्होंने इसके साथ ही अभिभावकों को ऐसे लोगों से सावधान रहते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील भी की।
छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व का कमाल है कि हंगरी, पोलैंड और रोमानिया सहित विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से हमारे देश के घनिष्ठ संबंध हैं। विगत दिनों अफगानिस्तान संकट हो या आज यूक्रेन का, हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। संवेदनशील सरकार की यही पहचान कि वह नागरिकों के सुख-दु:ख में साथ खड़ी रहती है। यह 135 करोड़ भारतीयों का सौभाग्य है कि नरेन्द्र मोदी उनके प्रधानमंत्री हैं। 

यूक्रेन से लोटे बच्चों ने CM योगी से मुलाकात के बाद कहा- मोदी हैं तो मुमकिन है हर मुश्किल काम

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'