वाराणसी में शादी की जिद पर अड़े मामा और भांजी, थाने में घंटों चली पंचायत के बाद निकला ये निष्कर्ष

यूपी के वाराणसी जिले में रिश्ते में मामा और भांजी शादी की जिद में अड़ गए। दोनों ने थाने में पहुंचकर शादी की गुहार थाना प्रभारी से लगाई। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वो भी वहां पहुंच गए। लेकिन दोनों के परिजन शादी को तैयार नहीं हुए है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2022 4:49 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों अपने प्यार को पूरा करने के लिए प्रेमी-प्रेमिका हर संभव प्रयास करने में लगे रहते है। अंत तक दोनों अपने रिश्तों को परिजनों की सहमति के लिए इंतजार करते है, अगर किसी कारणवश स्वजन तैयार नहीं हुए तो कोई न कोई कदम उठा लेते है। या फिर दोनों परिजनों के कहने पर अलग हो जाते है। इसी बीच यूपी की विश्वनाथ नगरी काशी में प्यार में पड़ने वाले मामा और भांजी का मामला सामने आया है। दोनों ही शादी की जिद पर अड़ गए। लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए और दोनों को ही अपने-अपने घर वापस जाना पड़ा।

पंचायत 15 दिन बाद सुनाएगा फैसला 
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले रिश्ते में मामा और भांजी एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़ गए। दोनों के रिश्ते को लेकर थाने पर घंटों पंचायत चली और अंत तक परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए और प्रेमी-प्रेमिका अपने-अपने घर लौट गए। इस पंचायत में पंद्रह दिन बाद फैसला सुनाने पर सहमति बनी है। इस थाना के अंतर्गत एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक की कछवा बाजार स्थित एक गांव में रिश्तेदारी है। यहां आने जाने के दौरान युवक को रिश्ते में भांजी लगने वाली 25 वर्षीय युवती से प्यार हो गया।

Latest Videos

युवती का भाई नहीं है रिश्ते को लेकर राजी
मंगलवार की सुबह प्रेमी युगल शादी के इरादे से घर से भाग निकले और मिर्जामुराद थाने पहुंच गए। यहां पहुंचकर थाना प्रभारी हरीनाथ भारती के समक्ष दोनों ने शादी करने की गुहार लगाई। जब यह बात दोनों के परिजनों को पता चली तो वो भी थाने पहुंच गए। उसके बाद घंटों चली पंचायत के बाद एक दूसरे को समझने के लिए पंचायत ने एक पखवारे का अवसर भी दिया। फिर युवक युवती समेत परिजन अपने-अपने घर लौट गए। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का भाई इस शादी को लेकर तैयार नहीं है। भाई के अनुसार वह अपनी बहन की शादी कम उम्र के युवक के साथ नहीं करेगा। पर दोनों की बिरादरी एक ही हैं। पंचायत ने पंद्रह दिन का मौका दिया है, फिर इस पर सुनवाई होगी।

गोरखपुर: स्कूल न जाने पर 5 साल की मासूम के साथ महिला ने की ऐसी करतूत, बेटी के लिए नहीं पसीजा मां का दिल

गोरखपुर: बारिश कराने के लिए लोग अपना रहे अनोखे तरीके, मेंढक और मेंढकी की करा डाली शादी

हरदोई: 'पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती' सुसाइड नोट लिखकर युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

जौनपुर में 30 वर्षीय बेटे की चिता को मां ने लगाई आग, यह मार्मिक दृश्य देख हर आंख में भर आए आंसू

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh