टायर फटने की वजह से अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे वाहन पर मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत के साथ 3 लोग हुए घायल

यूपी के अमेठी जिले में टायर फटने की वजह से अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 10:10 AM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अनेक जिलों से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते है। किसी न किसी वजह से आए दिन सड़क हादसे होते है। इसी कड़ी में अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में सड़क किनारे खडे़ एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जायस भेजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

दो ट्रकों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर
प्रभारी निरीक्षक जायस राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र बहादुरपुर के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे एक ट्रक का टायर फट गया। उन्होंने बताया कि टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बगल की दुकान में घुस गया। सिंह ने बताया कि इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े आसाराम (उम्र 32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक के चालक सहित तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जायस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

पीलीभीत में भी हुआ भयावह सड़क हादसा
इसके अलावा शाहजहांपुर में शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी इलाके में पूरनपुर-खुटार हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार खुटार के रहने वाले तीनों लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में धान लेकर पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर खराब होने पर दूसरी ट्रॉली में धान लाद रहे थे तभी कार ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल श्रमिकों को एंबुलेंस से पूरनपुर सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीलीभीत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

फतेहपुर: ससुर दामाद की जोड़ी मिलकर देती वारदात को अंजाम, घटना को पूरा करने के लिए बांट रखा था काम

गोल्ड फाइनेंस कंपनी में करोड़ों का सोना लूटने वालों को दी थी पनाह, 11 महीने बाद इनामी महिला हुई गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल