कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पति-पत्नी ने पिया, बाहर खेल रही बेटी को भी पिलाया, यूपी के कुशीनगर का मामला

Published : May 04, 2022, 04:19 PM ISTUpdated : May 04, 2022, 06:31 PM IST
कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पति-पत्नी ने पिया, बाहर खेल रही बेटी को भी पिलाया, यूपी के कुशीनगर का मामला

सार

कुशीनगर जिले में एक युवक ने मानसिक तनाव में रहते हुए अपनी बेटी व पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। जिसकी वजह से पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटी की हालात गंभीर है। 

रजत भट्ट
कुशीनगर:
उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर का यह मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा हुआ है। जहां एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का फैसला किया। दरअसल मंगलवार को वह व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गया था और बाहर से आते समय उसने कोल्ड ड्रिंक खरीदी और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया। उसके बाद सबसे पहले खुद पिया फिर अपनी पत्नी को पिलाया और बाहर बच्ची खेल रही थी उसे भी पिला दिया। जिसके बाद पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई जबकि बच्ची की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया

बेटे को नहीं पिला पाया जहर वाला कोल्ड ड्रिंक
बेटे ने पिता को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाते देख लिया था, जिसके बाद वह घर से भाग कर अपना जान बचा लिया। जिसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो लोग उसके घर पर दौड़ते हुए पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने पति-पत्नी और बेटी को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया। सीएचसी ने जिला अस्पताल रेफर किया जहां पति पत्नी की मौत हो गई। लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र गांव अमवा का है।

एक साल पहले तक युवक कमाता था मुंबई में
इस घटना के बाद बुजुर्ग पिता की हालत गंभीर है। मृतक बेटे के पिता को गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता ने बताया रामप्रवेश गुप्ता का यह सबसे बड़ा बेटा अजीत कुमार गुप्ता, जो मुंबई में एक साल पहले रहकर कमाता था और करोना काल में उसकी नौकरी चली गई। वहीं पिता ने बताया 6 साल पहले अजीत को इंसेफलाइटिस हुई थी, जिसके बाद इलाज से वह ठीक तो हो गया लेकिन मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ रहता था। 

मां के ऊपर दहेज की प्रताड़ना को लेकर कहीं बातें 
वहीं मृतक अजीत के साले ने कहा कि जीजा को उनके घर वाले सम्मान नहीं देते थे और मेरी बहन को उनकी मां हमेशा दहेज के ताने मारती रहती थी। इसी कारण जीजा ने दीदी को मायके छोड़ा था, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचे फिर उनकी मां ताने मारने लगी। इसी वजह से जीजा ने ऐसा कदम उठा लिया। 

बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे पिता की बिगड़ी तबीयत, अनशन पर बैठे कन्हैया यादव अस्पताल में हुए भर्ती

चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत के मामले में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर