सार

चंदौली में अपनी मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने मंगलवार से अनशन शुरू किया। लेकिन बुधवार सुबह ही हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली के मनराजपुर गांव में दबिश देने गई पुलिस ने कथित गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटियों की बुरी तरह से पिटाई की थी। जिसकी वजह से एक बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और दूसरी अस्पताल में भर्ती है। अपनी मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता को अनशन पर बैठना पड़ा। 

कथित गैंगस्टर कन्हैया यादव अपने बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन पर बैठे जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ने लगी। बुधवार की सुबह कन्हैया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो वहीं दूसरी बेटी की स्थित भी काफी नाजुक है। उसे चिकित्सकों ने ऑक्सीजन लगाया है। 

बीते रविवार को चंदौली के मनराजपुर गांव में पुलिस की दबिश के बाद कन्हैया यादव के एक बेटी की संदिग्ध मौत हो गई थी। वहीं दूसरे बेटी जख्मी हालत में मिली थी। जिसे सोमवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों पर पीट-पीटकर बेटी गुड़िया की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं परिवार वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।

मंगलवार को पिता ने शुरू किया था अनशन
इसी मांग को लेकर गूंजा और मृतक गुड़िया के पिता कन्हैया ने मंगलवार को अनशन की शुरुआत कर दी। अनशन पर बैठे कन्हैया की हालत बिगड़ने पर बुधवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बेटी गूंजा का पल्स रेट गिरने पर चिकित्सकों ने ऑक्सीजन लगाया है।

कन्हैया यादव व उसकी बेटी की सुरक्षा को लेकर अस्पताल के वार्ड में दो महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया गया हैं। दोनों से मिलने आने वालों पर नजर रखी जा रही है। बुधवार को सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय और वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने कन्हैया से मुलाकात की। वहीं यह मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है।

हादसे के बाद थाना प्रभारी हुए थे पद से निलंबित
इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। कई थानों की फोर्स अभी भी गांव में जमा है। वहीं सरकार पर निशाना साधने के लिए नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इस मामले में सैयद राजा थाने के प्रभारी आरोपी उदय प्रताप सिंह सहित कुल छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। साथ ही थाना प्रभारी को पद से निलंबित कर दिया गया है। 

चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत के मामले में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर में दाखिल हुई पुलिस, बाहर निकलते ही लगा हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला