कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पति-पत्नी ने पिया, बाहर खेल रही बेटी को भी पिलाया, यूपी के कुशीनगर का मामला

कुशीनगर जिले में एक युवक ने मानसिक तनाव में रहते हुए अपनी बेटी व पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। जिसकी वजह से पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटी की हालात गंभीर है। 

रजत भट्ट
कुशीनगर:
उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर का यह मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा हुआ है। जहां एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का फैसला किया। दरअसल मंगलवार को वह व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ बाहर गया था और बाहर से आते समय उसने कोल्ड ड्रिंक खरीदी और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया। उसके बाद सबसे पहले खुद पिया फिर अपनी पत्नी को पिलाया और बाहर बच्ची खेल रही थी उसे भी पिला दिया। जिसके बाद पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई जबकि बच्ची की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया

बेटे को नहीं पिला पाया जहर वाला कोल्ड ड्रिंक
बेटे ने पिता को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाते देख लिया था, जिसके बाद वह घर से भाग कर अपना जान बचा लिया। जिसके बाद आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो लोग उसके घर पर दौड़ते हुए पहुंच गए। जिसके बाद लोगों ने पति-पत्नी और बेटी को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया। सीएचसी ने जिला अस्पताल रेफर किया जहां पति पत्नी की मौत हो गई। लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र गांव अमवा का है।

Latest Videos

एक साल पहले तक युवक कमाता था मुंबई में
इस घटना के बाद बुजुर्ग पिता की हालत गंभीर है। मृतक बेटे के पिता को गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता ने बताया रामप्रवेश गुप्ता का यह सबसे बड़ा बेटा अजीत कुमार गुप्ता, जो मुंबई में एक साल पहले रहकर कमाता था और करोना काल में उसकी नौकरी चली गई। वहीं पिता ने बताया 6 साल पहले अजीत को इंसेफलाइटिस हुई थी, जिसके बाद इलाज से वह ठीक तो हो गया लेकिन मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ रहता था। 

मां के ऊपर दहेज की प्रताड़ना को लेकर कहीं बातें 
वहीं मृतक अजीत के साले ने कहा कि जीजा को उनके घर वाले सम्मान नहीं देते थे और मेरी बहन को उनकी मां हमेशा दहेज के ताने मारती रहती थी। इसी कारण जीजा ने दीदी को मायके छोड़ा था, लेकिन जैसे ही वहां पहुंचे फिर उनकी मां ताने मारने लगी। इसी वजह से जीजा ने ऐसा कदम उठा लिया। 

बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे पिता की बिगड़ी तबीयत, अनशन पर बैठे कन्हैया यादव अस्पताल में हुए भर्ती

चंदौली में दबिश के दौरान युवती की मौत के मामले में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

चंदौली की घटना पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताया दुख, बोले- परिजनों के आरोप पर होगी निष्पक्षता से जांच

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result