चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- UP में केवल गुंडाराज ही फ्री में दे सकते हैं अखिलेश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी में केवल गुंडाराज ही फ्री में दे सकते हैं। अपनी सरकार में उन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी, पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) द्वारा उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने और किसानों की सिंचाई पूरी तरह फ्री करने के वादे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव यूपी में केवल गुंडाराज ही फ्री में दे सकते हैं। अपनी सरकार में उन्होंने केवल रामपुर और सैफई को ही बिजली दी थी, पूरे प्रदेश को इन्होंने अंधेरे में रखा था। 

भाजपा के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्वीट में सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बसपा रही, तीन तीन बार सपा ने शासन किया, अखिलेश यादव खुद पांच साल मुख्यमंत्री रहे। क्यों नहीं बिजली फ्री कर दी?  उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में रहे तो आजम खां के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली की हालत 'आई नहीं कि गयी' वाली थी।

Latest Videos

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। अब तो अखिलेश यादव राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं, जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली सपा ने ही चलवाई थी। उन्होंने कहा कि झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है। लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है।
BSP महासचिव ने विपक्षियों पर बोला हमला, कहा- 'बीजेपी और सपा एक सिक्के के दो पहले, दोनों का चाल-चरित्र एक'

फ्री बिजली देने की बात पर CM योगी का अखिलेश पर पलटवार, कहा- बबुआ तुम तो अपनी सरकार में बिजली ही नहीं देते थे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna