केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को बताया बिरादरी का गद्दार, 'असलम राजभर' के नाम से किया सम्बोधित

Published : Dec 27, 2021, 09:56 AM IST
केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को बताया बिरादरी का गद्दार, 'असलम राजभर' के नाम से किया सम्बोधित

सार

कैबिनेट मंत्री भाजपा द्वारा रविवार को जौनपुर जिले के मजडीहां गांव स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के पास मैदान में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ों ने मोदी पर भरोसा किया और आज वो संसार के सबसे लोकप्रिय नेता बने।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश (UP Vidhansabha chunav 2022) में चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले सभी विपक्षी नेता एक दूसरे पर जवाबी निशानेबाजी करने में लगे हुए हैं। इन सबके बीच रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गठबंधन पर प्रहार करते हुए ओमप्रकाश राजभर (Omprakash rajbhar) को असलम राजभर बताया। उन्होंने  कहा कि महाराजा सुहेलदेव के दुश्मन की मजार पर चादर चढ़ाने वाले बिरादरी के गद्दार हैं। 18 साल तक बिरादरी के लोगों ने हर तरह से उनका सहयोग किया और वो गाजी की मजार को रोशन करने वालों के साथ खड़े हो गए।

कैबिनेट मंत्री भाजपा द्वारा रविवार को जौनपुर जिले के मजडीहां गांव स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल के पास मैदान में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ों ने मोदी पर भरोसा किया और आज वो संसार के सबसे लोकप्रिय नेता बने।

उन्होंने पिछड़ों का दिन बदलने का काम किया। पिछड़ी जातियों के लोग साठ वर्षों तक देश में कांग्रेस और यूपी में सपा, बसपा की सरकार बनाते रहे। ये दल पिछड़ों के बूते अपना दिन बदलते रहे, लेकिन किसी ने इनके भले की नहीं सोची। कांग्रेस, सपा, बसपा परिवार को बढ़ावा देने वाले दल हैं। जबकि भाजपा ने केशव मौर्य को उप मुख्यमंत्री, फागू चौहान को राज्यपाल, संगीता बलवंत, धर्मवीर प्रजापति को मंत्री बनाकर पिछड़ों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि 2014 के चुनाव में बसपा का सूपड़ा साफ हुआ तो 2017 में बुआ बबुआ एक होकर मैदान में उतरे और दोनों की हालत खराब रही। आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ों का हित सुरक्षित रखने के लिए योगी सरकार का बनना बहुत जरूरी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर