अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी घटनाएं होती हैं उनका जुड़ाव देवबंद से रहा है। जितने भी आतंकवादी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़ा है।
सहारनपुर (Uttar Pradesh). अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी घटनाएं होती हैं उनका जुड़ाव देवबंद से रहा है। जितने भी आतंकवादी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़ा है।
आतंकवाद को मिलता रहा है देवबंद का समर्थन
उन्होंने कहा, आतंकवाद को देवबंद से समर्थन मिलता रहा है। आतंकी यहां आकर रुकते हैं, फिर चाहे वो हाफिज सईद का मामला हो या कोई अन्य घटना। भारत को पाकिस्तान से नहीं बल्कि देश के गद्दारों से खतरा है। बता दें, केंद्रीय मंत्री यूपी के सहारनपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं हिंदू जागरण मंच की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।
छात्रों के मन में घोला जा रहा जहर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन देश के खिलाफ हैं। असम को भारत से काटकर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात कही जा रही। आतंकवादियों के समर्थन में नारे लग रहे। छात्रों के मन में जहर घोला जा रहा है। विपक्ष ऐसे छात्रों का समर्थन कर रहा।