केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा- देवबंद से कहीं न कहीं जुड़े होते हैं आतंकियों के तार, ये आतंकवाद की गंगोत्री

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी घटनाएं होती हैं उनका जुड़ाव देवबंद से रहा है। जितने भी आतंकवादी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़ा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 8:10 AM IST / Updated: Feb 12 2020, 02:57 PM IST

सहारनपुर (Uttar Pradesh). अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी घटनाएं होती हैं उनका जुड़ाव देवबंद से रहा है। जितने भी आतंकवादी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़ा है। 

आतंकवाद को मिलता रहा है देवबंद का समर्थन
उन्होंने कहा, आतंकवाद को देवबंद से समर्थन मिलता रहा है। आतंकी यहां आकर रुकते हैं, फिर चाहे वो हाफिज सईद का मामला हो या कोई अन्य घटना। भारत को पाकिस्तान से नहीं बल्कि देश के गद्दारों से खतरा है। बता दें, केंद्रीय मंत्री यूपी के सहारनपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं हिंदू जागरण मंच की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।

Latest Videos

छात्रों के मन में घोला जा रहा जहर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन देश के खिलाफ हैं। असम को भारत से काटकर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात कही जा रही। आतंकवादियों के समर्थन में नारे लग रहे। छात्रों के मन में जहर घोला जा रहा है। विपक्ष ऐसे छात्रों का समर्थन कर रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास