केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा- देवबंद से कहीं न कहीं जुड़े होते हैं आतंकियों के तार, ये आतंकवाद की गंगोत्री

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी घटनाएं होती हैं उनका जुड़ाव देवबंद से रहा है। जितने भी आतंकवादी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़ा है। 

सहारनपुर (Uttar Pradesh). अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। दुनिया में जहां कहीं भी आतंकी घटनाएं होती हैं उनका जुड़ाव देवबंद से रहा है। जितने भी आतंकवादी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से जुड़ा है। 

आतंकवाद को मिलता रहा है देवबंद का समर्थन
उन्होंने कहा, आतंकवाद को देवबंद से समर्थन मिलता रहा है। आतंकी यहां आकर रुकते हैं, फिर चाहे वो हाफिज सईद का मामला हो या कोई अन्य घटना। भारत को पाकिस्तान से नहीं बल्कि देश के गद्दारों से खतरा है। बता दें, केंद्रीय मंत्री यूपी के सहारनपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन एवं हिंदू जागरण मंच की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।

Latest Videos

छात्रों के मन में घोला जा रहा जहर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन देश के खिलाफ हैं। असम को भारत से काटकर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात कही जा रही। आतंकवादियों के समर्थन में नारे लग रहे। छात्रों के मन में जहर घोला जा रहा है। विपक्ष ऐसे छात्रों का समर्थन कर रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल