केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- धर्म पर वोट न मांगें तो बंद हो जाएगी दुकान

Published : Jun 13, 2022, 06:29 PM IST
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- धर्म पर वोट न मांगें तो बंद हो जाएगी दुकान

सार

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव धर्म के आधार पर वोट मांगना बंद कर दें तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी।   

संभल: देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है। लगातार हो रही बयानबाजी के बीच सोमवार को यूपी के संभल (Sambhal) पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव धर्म के आधार पर वोट मांगना बंद कर दें तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। 

अखिलेश यादव पर धर्म और वोट की राजनीति करने का लगाया आरोप 
संभल में आयोजित गरीब जनकल्याण जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बालियान ने कहा कि अखिलेश यादव वोट की राजनीति करते हैं, धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं और अगर धर्म के आधार पर वोट मांगना बंद कर दें तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। वहीं, राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) की नोटिस के सवाल पर बालियान ने कहा कि ईडी का काम पूछताछ करना है और अगर कोई गड़बड़ी नहीं की है तो वह पूछताछ का जवाब दें। 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा था तंज
आपको बताते चलें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हाल में हुई हिंसा के संदर्भ में लखनऊ में रविवार को सपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे।  उन्होंने कहा था कि 'यह बात ढकी-छुपी नहीं है कि भाजपा की राजनीति अपने मातृ संगठन आरएसएस के निर्देश पर नफरत और समाज को बांटने की रहती है। उन्‍होंने दावा किया था कि हाल में प्रदेश में जो भयंकर अशांति की घटनाएं हुई हैं, उसके पीछे वही राजनीति है और भाजपा के बिगड़े बोल से एक बड़ा समुदाय आहत हुआ।

 संजीव बालियान ने राहुल गांधी पर भी बोला हमला
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने तंज किया कि 'घोटाले करो और जब सरकार हिसाब ले तो यह कह दो कि हमारा दमन किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि हिसाब तो लिया ही जाएगा। बालियान ने सभा में भी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में गरीबों के कल्याण में की गई योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर