केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- धर्म पर वोट न मांगें तो बंद हो जाएगी दुकान

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव धर्म के आधार पर वोट मांगना बंद कर दें तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। 
 

संभल: देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है। लगातार हो रही बयानबाजी के बीच सोमवार को यूपी के संभल (Sambhal) पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव धर्म के आधार पर वोट मांगना बंद कर दें तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। 

अखिलेश यादव पर धर्म और वोट की राजनीति करने का लगाया आरोप 
संभल में आयोजित गरीब जनकल्याण जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बालियान ने कहा कि अखिलेश यादव वोट की राजनीति करते हैं, धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं और अगर धर्म के आधार पर वोट मांगना बंद कर दें तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। वहीं, राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी) की नोटिस के सवाल पर बालियान ने कहा कि ईडी का काम पूछताछ करना है और अगर कोई गड़बड़ी नहीं की है तो वह पूछताछ का जवाब दें। 

Latest Videos

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा था तंज
आपको बताते चलें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हाल में हुई हिंसा के संदर्भ में लखनऊ में रविवार को सपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे।  उन्होंने कहा था कि 'यह बात ढकी-छुपी नहीं है कि भाजपा की राजनीति अपने मातृ संगठन आरएसएस के निर्देश पर नफरत और समाज को बांटने की रहती है। उन्‍होंने दावा किया था कि हाल में प्रदेश में जो भयंकर अशांति की घटनाएं हुई हैं, उसके पीछे वही राजनीति है और भाजपा के बिगड़े बोल से एक बड़ा समुदाय आहत हुआ।

 संजीव बालियान ने राहुल गांधी पर भी बोला हमला
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने तंज किया कि 'घोटाले करो और जब सरकार हिसाब ले तो यह कह दो कि हमारा दमन किया जा रहा है।'' उन्होंने कहा कि हिसाब तो लिया ही जाएगा। बालियान ने सभा में भी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में गरीबों के कल्याण में की गई योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun