JNU में बवाल पर स्मृति ने कहा- शैक्षिक संस्थानों को न बनाया जाए राजनीति का अखाड़ा

जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) में हुई बर्बरता को लेकर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इशारों इशारों में प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- शैक्षिक संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए। इससे छात्रों के जीवन और विकास पर असर पड़ता है।

अमेठी (Uttar Pradesh). जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) में हुई बर्बरता को लेकर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इशारों इशारों में प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- शैक्षिक संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा न बनाया जाए। इससे छात्रों के जीवन और विकास पर असर पड़ता है। मैं आशा करती हूं कि कि राजनीतिक अखाड़ा और राजनीतिक मोहरे की तरह छात्रों को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बता दें, स्मृति ईरानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं, जहां उन्होंने फुरसतगंज में रैन बसेरा का उद्घाटन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। 

क्या है जेएनयू की घटना
रविवार देर शाम यानी 5 जनवरी को जेएनयू परिसर में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। लेफ्ट के छात्र संगठनों ने एबीवीपी पर हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं एबीवीपी ने लेफ्ट संगठनों पर। इस घटना में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष के भी सर में चोट आई है। विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थितियों को काबू में किया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। 

Latest Videos

कोटा में बच्चों की मौत पर स्मृति ने कही ये बात
राजस्थान के कोटा में करीब 100 से ज्यादा नवजात बच्चों की मौत पर स्मृति ने राजस्थान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जब कोई गरीब अस्पताल आता है तो वो अपेक्षा करता है कि उसके पास पैसे भले न हों, लेकिन उसे सरकारी संस्थान के माध्यम से संरक्षण और सेवा प्राप्त होगी। ये प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि इस प्रकार की व्यवस्थाओं में अगर कोई चुनौती आती है तो उसका समाधान करे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh