कार की फ्रंट सीट में पालतू जानवर की जगह मिला अनोखा जीव, रास्ते में देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

काशी में एक गाड़ी में सांप के मिलने से काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि पालतू जानवर के रूप में लोग अक्सर कुत्ते, बिल्ली को लेकर चलते है लेकिन सांप को लेकर बिल्कुल नही। किसी गलती की वजह से गाड़ी से निकले सांप पर लोग अलग-अलग विचारधारा बना रहे है। 

वाराणसी: राज्य समेत देश में अक्सर ऐसी वारदातें सामने आती रहती है जिसे सुनकर, देखकर लोग हैरान हो जाते है। ऐसा ही कुछ मामला बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में देखा गया। शहर के बड़ागांव थानाक्षेत्र के व्यास बाग में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक शख्स सांप-सांप चिल्लाते हुए बाहर भागने लगा। क्योंकि आमतौर पर सड़क पर चलती गाड़ियों में पालतू जानवरों में कुत्ते या बिल्ली को बैठा देखते है। लेकिन ऐसे मामले बेहद की कम सामने आते है कि कार की फ्रंट सीट पर कोबरे को देखा हो।

राहगीरों ने रुक कर देखा नजारा
हाईवे पर मौजूद लोग सांप को देखते ही चिल्लाने लगे। आस-पास के ग्रामीणों ने जब ध्यान दिया तो गाड़ी के अंदर से सांप निकल रहा था। लोगों की कड़ी मेहनत के बाद गाड़ी से सांप को निकाल लिया। कार में सांप की जानकारी मिलने पर वहां से गुजर रहे लोग रुककर देखने लगे और जिसकी वजह से काफी भीड़ जमा हो गई। इसी घटना पर गाजीपुर निवासी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि वे मिर्जापुर में विशेष न्यायाधीश के पीए हैं। 

Latest Videos

बेटे को लगा कि कार में है चूहा 
बुधवार को अपने परिवार के साथ कार से गाजीपुर जा रहे थे। उस कार के चालक मुख्तार अहमद कार चला रहा था। उसने बताया कि रिंग रोड फेज दो से होते हुए कार जब एनएच 56 पर पहुंची तो उस समय व्यास बाग में कार के गियर बॉक्स के पास खाली स्थान पर कोबरा सांप ने अपना मुंह बाहर निकाला। तो वहीं एसके श्रीवास्तव के बेटे ने सांप पर नजर पड़ने पर उसने चूहा बोला। उसको ऐसा लगा कि कार में चूहा है, जबकि ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट में बैठा था।

ड्राइवर रहा गया सांप को देखकर सन्न
वहीं ड्राइवर की निगाह पड़ी तो वह सन्न रह गया। इतनी देर से पीछे बैठ एसके श्रीवस्तव और उनकी पत्नी ने भी सांप को देख लिया। ड्राइवर ने कार को तुरंत रोक दिया। जिसके रुकते ही उसमें सवार लोग चिल्लाते हुए बाहर निकले। लोगों को इस तरह से चिल्लाता हुआ देखकर आस-पास के दुकानदार भी वहीं पहुंच गए। उसके बाद लोगों ने कार में रखे सारे सामान को निकालकर सांप की तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे के बाद सांप को कार से बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे के प्रयोग से सांप को मार डाला। जिसकी वजह से यह चर्चा का विषय बन गया है। 

बुलंदशहर: खेत में सो रहे किसान को जगाया फिर रास्ता पूछने के बाद मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार