गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस पर बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, इतने लोग एक साथ मिलकर गाएंगे राष्ट्रगान

भारत आजादी के जश्न में डूबा है। वहीं, यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामगढ़ताल के किनारे आयोजित समारोह में एक लाख लोग एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाएंगे।

गोरखपुर: भारत अपनी आजादी के 75वां वर्ष पूर्णकर 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। इसी उपलक्ष्य में गोरखपुर विकास प्राधिकरण एक भव्य समारोह का आयोजन कर एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। यह कार्यक्रम रामगढ़ताल के किनारे आयोजित किया जाएगा। 15 अगस्त की सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरूकर दी गई हैं। देशभक्ति के गीतों के साथ तमाम तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। समारोह से शामिल लोग शाम 6 बजे एक साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गाएंगे। शाम के समारोह में बजाने के लिए 26 देशभक्ति गीतों का चयन किया गया है। 

देशभक्ति के रंग में डूबा गोरखपुर 
जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह के अनुसार, सुबह से ही रामगढ़ताल क्षेत्र देशभक्ति के रंग में डूबा है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जीडीए ने यूनिवर्सिटी, कॉलेजों के साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थाओं के स्टूडेंट्स को भी आमंत्रित किया है। युवाओं का समूह अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुति देगें। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधी भी वहां पर मौजूद होंगे। सभी लोगों के लिए 50 हजार राष्ट्रीय ध्वजों की व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन के चलते रूट डायवर्जन कर दिया गया है। साथ ही जीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से तिरंगा लाने की अपील की है।

Latest Videos

समाजवादी पार्टी ने निकाली तिरंगा यात्रा
देशभक्ति के रंग में रंगे सभी कर्मचारियों और नेताओं ने भी तिरंगा यात्रा निकाली है। इसी कड़ी में बेतियाहाता की समाजवादी पार्टी कार्यालय से रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में हुई यह पदयात्रा पांडेयहाता, रेती चौक, नखास चौक, घोष कंपनी होते हुए गांधी प्रतिमा, टउन हॉल पर समाप्त की गई। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन को जनआंदोलन बनाकर लोगों को इसमें शामिल होने का जोश भरा था। डा. राममनोहर लोहिया, अरुणा आसफ अली, जय प्रकाश नारायण, ऊषा मेहता के साथियों ने अंग्रेजों की जड़ें हिला दी थीं। 

अमृत महोत्सव पर चखिए तिरंगा सैंडविच, तिरंगा राइस और तिरंगा लस्सी का स्वाद, रेस्टोरेंट की डिश देख हर कोई हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'