गोरखपुर के खप्पर थाने की अनोखी कहानी, जानिए आखिर क्यों नहीं हो पाया इसका संपूर्ण निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में एक ऐसा थाना भी है जिसमें काफी लंबे समय से खप्पर लगे हुए है। उस थाने का निर्माण कार्य शुरू होकर बीच में ही रोकना पड़ा क्योंकि बजट की कमी होने पर आधा काम ही हो पाया। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 21, 2022 11:01 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर में आज भी एक ऐसा थाना जो बदहाली की हालत झेल रहा यूं तो गोरखपुर में विकास की धारा इस कदर बह रही है। जैसे मानो कि हर विभाग में कोई ना कोई नया काम होते रह रहा है। वहीं कुछ समय पहले गोरखपुर के नगर निगम में नए सदन का निर्माण हुआ तो पुलिस लाइन में भी कई नए कार्य कराए गए। लेकिन गोरखपुर का कैंट थाना आज भी खप्पर के छत्रछाया में अपने कार्यकाल को कर रहा है। लेकिन वहीं कई ऐसे थाने भी हैं जो हाईटेक बनाए जा रहे हैं। उन पर कई करोड़ों का बजट खर्चा हो रहा है।

15 साल पहले कैंट थाने का निर्माण शुरू हुआ था
अधिकारियों की पहल पर गोरखपुर के कैंट थाने का 15 साल पहले निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन कैंट थाने के काम को पूर्ण नहीं किया जा सका क्योंकि बजट में कमी आ गई और आधा काम करा कर ही कार्य को रोक दिया गया। जिसमें कार्यदायी संस्था और थानेदार के आवास का काम ही हो सका और आज तक इसका कोई सुध बुध लेने वाला कोई नहीं और बैरक भी आधा अधूरा बना है। जिसमें आज पुलिसकर्मी रहते हैं। बीच में गोरखपुर के एसएसपी विपिन टांडा ने थोड़ी बहुत पहल की और रंगाई पुताई कराई लेकिन वह भी नाकाफी है।

Latest Videos

अब एसएसपी विपिन टांडा ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रस्ताव लगता है। कई सालों से पड़े कैंट थाने के अच्छे दिन आने वाले हैं। क्योंकि गोरखपुर के एसएसपी विपिन टांडा ने प्रस्ताव मांगा है। साथ ही साथ उस भवन में लगने वाले बजट का ब्यौरा भी मांगा है।

24 करोड़ के बजट वाला थाना
गोरखपुर में एक ऐसा भी थाना है जिसे बनाने के लिए 24 करोड़ का बजट पास हुआ और पांच मंजिलों का होगा। वह थाना गोरखपुर का गोरखनाथ थाना है। जिसे फिर से नवीनीकरण करवाकर 24 करोड़ की लागत से एक हाईटेक थाना बनाया जा रहा है। स्थानीय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल मीटिंग हॉल मनोरंजन कक्ष वहीं 200 सिपाहियों के लिए बैरक तो 20 महिला पुलिस कर्मियों के लिए रेस्ट रूम भी होगा। वहीं थाने के अंदर लिफ्ट के साथ एस्केलेटर भी लगाया जाएगा।

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता