उन्नाव: दुष्कर्म के बाद छात्रा को उतारा मौत के घाट, घर के आंगन में इस हाल में मिला मृतका का शव

Published : Nov 11, 2022, 01:49 PM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 02:18 PM IST
उन्नाव: दुष्कर्म के बाद छात्रा को उतारा मौत के घाट, घर के आंगन में इस हाल में मिला मृतका का शव

सार

यूपी के उन्नाव में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा का खून से लथपथ अर्धनग्न शव उसके घर के आंगन में मिला। पुलिस आशंका जता रही है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक छात्रा का खून से लथपथ अर्धनग्न शव उसके घर के आंगन में मिला। मृतक छात्रा की छोटी बहन शाम को कोचिंग से घर पहुंची तो आंगन में बहन के शव को देखकर चीखने-चिल्लाने लगी। इस दौरान छात्रा के घर पर आसपास को लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि लल्लू खेड़ा चौकी के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना के दिन वह घर पर अकेली थी।

मृतका के शव के पास से मिले दो मोबाइल
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज रोहित पांडे कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश पाठक मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से मामले की पूछताछ की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा के शव के पास से दो मोबाइल फोन पड़े मिले हैं। पुलिस ने दोनों मोबाइलों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मोबाइल फोन के बारे में पता लगा रही है कि यह फोन किसके हैं। मृतका के पिता ने बताया कि वह वह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र है। उसकी पत्नी आशा बहू है। 

बेटी को आईएएस बनाना चाहते थे पिता
सुबह दंपति अपनी-अपनी ड्यूटी पर निकल गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बेटी स्कूल गई हुई थी। उन्हें दोपहर बाद मामले की जानकारी मिली। छात्रा के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी को आईएएस की पढ़ाई करा रहे थे। बेटी को आईएएस बनाने का सपना इस घटना ने चकनाचूर कर दिया। वहीं घर पहुंची मां ने जब बेटी का शव आंगन में बड़ा देखा तो वह बदहवास होकर रोने लगी। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी के लिए ऑनलाइन किताबें मंगाई थी, जिससे वह पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को आशंका है कि दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होगी। 

कानपुर से लखनऊ आ रही युवतियों को पुलिस ने बरेली से किया बरामद, लापता होने के पीछे बताई चौंकाने वाली वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर