उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में बांगरमऊ नवीन सब्जी मंडी में दो महिला अधिकारियों के बीच भिंड़त हो गई। संडीला बांगरमऊ मार्ग पर स्थित बांगरमऊ नवीन सब्जी मंडी में केंद्र प्रभारी रुचिता और विपणन सहायक विद्यावती के बीच मारपीट हुई। जिससे परिसर क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले बांगरमऊ नवीन सब्जी मंडी में दो महिला अधिकारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दो साल पुराना विवाद किसानों और ग्राहकों से जुड़ा था। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर स्थित बांगरमऊ नवीन सब्जी मंडी में केंद्र प्रभारी रुचिता और विपणन सहायक विद्यावती के बीच मारपीट हुई। मारपीट के पीछे वजह सिर्फ मंडी परिसर में फसल बेचने के लिए आ रहे अस्थाई किसानों के साथ बदसलूकी और फसल के वजन के हिसाब से केंद्र प्रभारी द्वारा प्रतिशत दिए जाने की बताई जा रही है।
पूर्व में दो बार आ चुका है हार्ट अटैक
मंडी परिसर में फसल बेचने में आ रही किसानों के साथ बदसलूकी और फसल के हिसाब से केंद्र प्रभारी द्वारा प्रतिशत विरोध विपणन सहायक विद्यावती ने किया जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। पीड़ित महिला ने बताया कि केंद्र प्रभारी द्वारी गंदी गालियां और बाल पकड़कर थप्पड़ों से मारा और जमीन पर गिरा दिया। विद्यावती को पूर्व में दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार केन्द्र प्रभारी रुचिता होंगी।
विपणन सहायक विद्यावती ने खोल दी पोल
पीड़ित महिला ने केंद्र प्रभारी के इस व्यवहार को लेकर बांगरमऊ एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है यह घटना आज सुबह 11 बजे की है। जब भारी संख्या में क्षेत्र के किसान अपनी धान फसल की कीमत ना मिलने को लेकर केंद्र प्रभारी के पास पहुंचे थे। स्टाफ की महिला अधिकारी ने केंद्र प्रभारी की पोल खोल कर रख दी। उनके द्वारा किए जा रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार को खंगाल कर रख दिया। बड़ी बात यह है कि सूबे की मौजूद योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी केंद्र प्रभारी महिला मन मुताबिक कार्य करने व किसानों से भारी भरकम रकम वसूलने का काम कर रही है।
केंद्र प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें
विपणन सहायक विद्यावती ने केंद्र प्रभारी रुचिता द्वारा धान खरीद में काफी विभागीय धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करती रहती हैं। इस समय गेंहू की खरीद में घूस का पैसा नहीं मिल रहा है। इसलिए विभागीय अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ झल्लाती रहती हैं व अभद्र व्यवहार करती रहती हैं। विद्यावती ने एसडीएम को लिखे पत्र में अनुरोध किया कि उक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए केंद्र प्रभारी रुचिता के खिलाफ जांच कर विभागीय दण्डात्मक व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे विरोध विपणन सहायक विद्यावती के साथ ऐसी दुबारा पुनरावृत्ति फिर न हो सके।
झांसी: राम जानकी मंदिर और जामा मस्जिद ने दिया भाईचारे का संदेश, आपसी सहमति से हटाए गए लाउस्पीकर
मंदिर की तरह बनेगा श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल, बिल्डिंग में बनेंगे सात शिखर