भयंकर शादियांः फेरे लेते वक्त खुल गई दूल्हे की शर्मिंदा करने वाली असलियत, हंसने लगीं दुल्हन की सहेलियां

Published : Jun 14, 2022, 09:00 AM IST
भयंकर शादियांः फेरे लेते वक्त खुल गई दूल्हे की शर्मिंदा करने वाली असलियत, हंसने लगीं दुल्हन की सहेलियां

सार

शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ और ही होती है। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक गांव में होने वाली शादी में। 

Tragic Wedding: शादी जैसा रिश्ता वैसे तो जन्म-जन्मांतर का होता है, लेकिन कई बार ये रिश्ता अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाता है। शादी टूटने की वजह वैसे तो दूल्हा-दुल्हन के बीच मनमुटाव, दहेज की मांग या फिर लड़का-लड़की में किसी न किसी कमी को माना जाता है, लेकिन कई बार इसकी वजह कुछ और ही होती है। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की 12वीं कड़ी में कुछ महीनों पहले उन्नाव के एक गांव में हुए एक ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं। 

जगह : उन्नाव जिले का एक गांव :
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के परियर गांव की रहने वाली एक लड़की की शादी कानपुर में तय हुई थी। शादी वाले दिन दूल्हे राजा बरात के साथ धूमधाम से लड़की के घर पहुंचे। गांव में घरातियों ने बरात का जमकर स्वागत किया। लड़कीवालों का स्वागत-सत्कार देख बराती बेहद खुश थे। 

द्वारचार की रस्म के बाद बरातियों ने किया भोजन : 
डीजे की धुन पर नाचते-गाते आए बराती काफी थक चुके थे। ऐसे में लड़की के घरवालों ने कहा कि पहले द्वारचार की रस्म हो जाए, उसके बाद सभी बराती भोजन कर लें। बाद में जयमाल की रस्म की जाएगी। हुआ भी ऐसा ही। बरातियों ने द्वार चार के बाद पंडाल में लगे अलग-अलग स्टॉल्स पर अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठाया। 

खाने के बाद हुई जयमाला की रस्म : 
खाना होने के बाद लड़कीवालों ने जयमाल की रस्म पूरी करने के लिए कहा। इसके लिए वर-वधू दोनों स्टेज पर पहुंचे। यहां पंडितजी ने वैदिक रीति-रिवाज से मंत्र पढ़ते हुए पहले लड़का-लड़की से एक-दूजे को जयमाला पहनाने के लिए कहा। जयमाला होते ही वहां मौजूद सभी लोगों ने फूलों की बारिश कर दी। इसके बाद घराती और बरातियों ने जमकर फोटो खिंचवाई। 

फेरे लेते समय बेहोश होकर गिरा दूल्हा :   
जयमाल की रस्म के बाद देर रात भांवरों के लिए दूल्हे राजा मंडप में पहुंचे। कुछ ही देर में दुल्हन को भी लाया गया। इसके बाद पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भांवर की रस्म शुरू करवाई। लेकिन भांवर लेते समय अचानक दूल्हे को चक्कर आ गया और वो मंडप के पास ही बेहोश हो गया। ये देख दुल्हन समेत सभी लोग घबरा गए। 

दूल्हे के सिर पर हाथ फेरते ही खुल गई पोल : 
दूल्हे के बेहोश होते ही दुल्हन के भाई ने उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे। इसके साथ ही वो धीरे-धीरे दूल्हे का सिर सहलाने लगा। लेकिन जैसे ही उसने दूल्हे के सिर को सहलाया तो विग निकल कर उसके हाथ में आ गई। ये देख वहां मौजूद लोगों की हंसी निकल गई। वहीं गंजे दूल्हे की पोल खुलते ही लड़की वालों के पैर से मानों जमीन ही खिसक गई। 

दूल्हे की असलियत देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार : 
एक तरफ जहां सभी बराती अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे तो दूसरी ओर दुल्हन ये देख भड़क गई। उसने दूल्हे और उसके घरवालों पर धोखा देने का आरोप लगाया। इसके बाद तो दुल्हन ने फेरे लेने से साफ मना कर दिया। दुल्हन के इनकार करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन लड़की ने साफ कह दिया कि वो ऐसे घर में नहीं जाना चाहती, जहां सच को छुपाया जाता हो। 

ये भी देखें : 

भयंकर शादियांः कौन कहता है लड़कियों को गुस्सा नहीं आता, इस दुल्हन ने तो गजब कर डाला..

भयंकर शादियांः हंसी-खुशी दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला, अगले ही पल सबकुछ खत्म हो गया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र