बम की फर्जी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने डायल 112 पर फोन करके दी थी जानकारी

Published : May 04, 2022, 08:58 AM IST
बम की फर्जी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने डायल 112 पर फोन करके दी थी जानकारी

सार

उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम की फर्जी सूचना देने वाले युवक को मंगलवार की देर रात को गंगाघाट पुलिस और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सर्विलांस के जरिए दबोच लिया। आरोपी युवक ने डायल 112 पर फोन कर जानकारी दी थी। 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम होने की फर्जी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के इस हरकत से पुलिस चकरघिन्नी बनी थी। आरोपी को मंगलवार की देर रात को गंगाघाट पुलिस और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सर्विलांस के जरिए धर दबोचा।

जीआरपी प्रभारी अविनाश कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। साथ ही उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। ऐसा बताया जा रहा है कि आज आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। 

बम की सूचना मिलने पर देर रात तक लगी रही पुलिस
बता दें कि बीते सोमवार यानी 2 मई को दोपहर और शाम के समय एक युवक ने गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दी थी। उसके द्वारा दी गई सूचना के बाद पूरे दिन स्थानीय पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम बम ढूंढने में लगी रही लेकिन कुछ भी मिला नहीं। देर शाम सीओ की मौजूदगी में पुलिस और जीआरपी ने रात के अंधेरे में स्टेशन परिसर से लेकर रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में पुलिस डाग स्कॉयड की मदद से भी बम खोजा लेकिन कहीं पर भी बम नहीं मिला। पूरे दिन बम की तलाशने में चकराई पुलिस और जीआरपी ने सर्विलांस के जरिए युवक को पकड़ लिया। 

कोतवाली प्रभारी- पहले भी शव पड़े रहने की मिली थी सूचना
कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता और जीआरपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक मनीष उर्फ मोनू शुक्ला कंठीपुर शिवराजपुर का रहने वाला है। यह मामला जीआरपी से संबंधित है इसलिए यह मामला जीआरपी ने दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी कई बार 112 पर कॉल कर शव पड़े होने की फर्जी सूचना दी थी। लेकिन इस बार जीआरपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि बम की फर्जी सूचना देने पर मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही। 

सूचना देने वाला युवक मनीष शुक्ला बहुत ही शातिर अपराधी है। आरोपी युवक मनीष कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कंठीपुर का रहने वाला है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सरैया क्रॉसिंग चंपा पुरवा से पुलिस और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने फर्जी सुचना देने वाला मोबाइल फोन व सिम भी बरामद कर लिया है। जीआरपी थाना अध्यक्ष अवनी सिंह ने बताया कि मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एक दिन पहले नर्सिंग होम में हुई थी युवती की ज्वाइनिंग, सुबह-सुबह दीवार पर शव लटकता देखकर मचा हड़कंप

युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा