उन्नाव में मामा-भांजी ने खाया जहर, आत्महत्या के पीछे की वजह जानकर सभी रह गए हैरान

यूपी के उन्नाव में मामा-भांजी ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से उन्हें बचा लिया गया। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं परिजनों को भी इस बारे में सूचित किया गया है। 

उन्नाव: शादी में परिजनों के बाधक बनने के बाद रिश्ते में मामा-भांजी ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। जनपद के ही हुसैन नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों को बेहोशी की हालत में पाया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दिल्ली में काम कर रहा था। वहीं सफीपुर कोतवाली निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ रहकर पेंट का काम करता था। 

दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां, बनाया शादी का मन
बताया गया कि युवक और दूसरे व्यक्ति की बेटी में मामा-भांजी का रिश्ता है। हालांकि दोनों के बीच गहरी नजदीकियां थी। बात आगे बढ़ी और इस हद तक पहुंची दोनों ने शादी का मन बना लिया। बात इस हद तक आगे बढ़ गई कि दोनों ने परिजनों से इस बारे में बात भी की। हालांकि परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद युवती अपनी बहन की ससुराल हसनगंज के लिए निकली। युवती आठ मई को निकली थी तभी दिल्ली से निकला युवक भी हसनगंज जा पहुंचा।

Latest Videos

जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास
11 मई को दोनों ही टेंपो से बस स्टाप पर पहुंचे। जहां से दोनों हुसैननगर क्रॉसिंग पहुंचे और बातचीत की। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या का फैसला किया। एक साथ ही उनके द्वारा जहर खा लिया गया। वह कई घंटे तक वहां पड़े रहे। रात में तकरीबन 8 बजे जब ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। जहां से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी के साथ परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। 

मरीज की जान बचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुआ अपोलोमेडिक्स और एसजीपीजीआई के बीच का सफर

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh