उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कब्र पर पक्का चबूतरा बना रहा था प्रशासन, परिजनों ने ईंटें उखाड़ कहा- पहले मांग पूरी करो

यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को दफनाने के बाद प्रशासन उसकी कब्र पर पक्का चबूतरा बनाना चाहता है। हालांकि, पीड़ित परिवा इसके लिए राजी नहीं है। मंगलवार को प्रशासन ने कब्र पर पक्की ईंट लगाई थी, जिसे परिजनों ने उखाड़कर फेंक दिया। मृतका के पिता का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक निर्माण नहीं होने देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 4:10 AM IST / Updated: Dec 11 2019, 12:05 PM IST

उन्‍नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को दफनाने के बाद प्रशासन उसकी कब्र पर पक्का चबूतरा बनाना चाहता है। हालांकि, पीड़ित परिवा इसके लिए राजी नहीं है। मंगलवार को प्रशासन ने कब्र पर पक्की ईंट लगाई थी, जिसे परिजनों ने उखाड़कर फेंक दिया। मृतका के पिता का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक निर्माण नहीं होने देंगे। वहीं, बहन ने दोहराया- मांगे समय से पूरी नहीं हुई तो आत्मदाह कर लूंगी। 

कब्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी
बिहार थाना प्रभारी विकास पांडेय ने बताया- पीड़ित परिवार ने खुद कब्र पर पक्का चबूतरा बनाने की मांग की थी। जिस पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन, अब परिजनों ने खुद निर्माण कार्य रुकवा दिया। कब्र पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

Latest Videos

क्या है पीड़ित परिवार की मांग 
मृतका के पिता सरकारी नौकरी, शस्‍त्र लाइसेंस और आवास की मांग कर रहे हैं। बता दें, पीड़ित परिवार को योगी सरकार की तरफ से 25 लाख रूपए की आर्थिक मदद पहले ही दी जा चुकी है। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अनु टंडन ने पांच लाख रुपए और समाजवादी पार्टी ने एक लाख रुपए की सहायता दी है। साथ ही योगी सरकार ने 2 मकान, सरकारी नौकरी और शस्त्र लाइसेंस का आश्वासन भी दिया है।

क्या है पूरा मामला
उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 साल की गैंगरेप पीड़िता को गुरुवार तड़के (5 दिसंबर) रेलवे स्टेशन जाते समय रास्ते में 5 आरोपियों ने ​जिंदा जला दिया था। 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने अंतिम संस्कार के बजाय पीड़िता के शव को दफनाया। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol