चश्मदीद: जिंदा जलते हुए 1 Km तक दौड़ी गैंगरेप पीड़िता, मोबाइल मांग खुद किया पुलिस को फोन

Published : Dec 05, 2019, 04:05 PM ISTUpdated : Dec 06, 2019, 11:53 AM IST
चश्मदीद: जिंदा जलते हुए 1 Km तक दौड़ी गैंगरेप पीड़िता, मोबाइल मांग खुद किया पुलिस को फोन

सार

यूपी के उन्नाव में जलाई गई गैंगरेप पीड़िता मामले में एक चश्मदीद सामने आया है। उसने बताया, आग लगने के बाद पीड़िता घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर चलकर उसके घर तक आई और मदद मांगी। यही नहीं, पीड़िता ने उससे मोबाइल मांगकर खुद पुलिस को मामले की सूचना दी थी।

उन्नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में जलाई गई गैंगरेप पीड़िता मामले में एक चश्मदीद सामने आया है। उसने बताया, आग लगने के बाद पीड़िता घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर चलकर उसके घर तक आई और मदद मांगी। यही नहीं, पीड़िता ने उससे मोबाइल मांगकर खुद पुलिस को मामले की सूचना दी थी। बता दें, 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता का लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जब बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए मदद मांगने पहुंची थी पीड़िता
चश्मदीद रविंद्र प्रकाश ने कहा, मैं घर के बाहर कुछ काम कर रहा था। इस बीच जली हुई एक लड़की बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए मेरे पास आई। मैं उसे देखकर हैरान था। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और खुद 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना देने के तुरंत बाद पीआरवी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

90 फीसदी से ज्यादा जल गई है पीड़िता
पीड़िता का इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है। निदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया, पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है। वो 90 फीसदी से ज्यादा जल गई है। पीड़िता ने अस्पताल में कुछ बातचीत भी की। प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए