चश्मदीद: जिंदा जलते हुए 1 Km तक दौड़ी गैंगरेप पीड़िता, मोबाइल मांग खुद किया पुलिस को फोन

यूपी के उन्नाव में जलाई गई गैंगरेप पीड़िता मामले में एक चश्मदीद सामने आया है। उसने बताया, आग लगने के बाद पीड़िता घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर चलकर उसके घर तक आई और मदद मांगी। यही नहीं, पीड़िता ने उससे मोबाइल मांगकर खुद पुलिस को मामले की सूचना दी थी।

उन्नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में जलाई गई गैंगरेप पीड़िता मामले में एक चश्मदीद सामने आया है। उसने बताया, आग लगने के बाद पीड़िता घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर चलकर उसके घर तक आई और मदद मांगी। यही नहीं, पीड़िता ने उससे मोबाइल मांगकर खुद पुलिस को मामले की सूचना दी थी। बता दें, 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता का लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जब बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए मदद मांगने पहुंची थी पीड़िता
चश्मदीद रविंद्र प्रकाश ने कहा, मैं घर के बाहर कुछ काम कर रहा था। इस बीच जली हुई एक लड़की बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए मेरे पास आई। मैं उसे देखकर हैरान था। उसने मुझसे मोबाइल मांगा और खुद 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना देने के तुरंत बाद पीआरवी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

Latest Videos

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

90 फीसदी से ज्यादा जल गई है पीड़िता
पीड़िता का इलाज लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है। निदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया, पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है। वो 90 फीसदी से ज्यादा जल गई है। पीड़िता ने अस्पताल में कुछ बातचीत भी की। प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina