उन्नाव: मंदिर से घंटा चोरी करने वाले दो चोरों को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

उन्नाव जनपद में चोरी के घंटों के साथ पकड़े गए दो चोरों को लोगों ने तालिबानी सजा दी। ग्रामीणों ने उन्हें पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अपने साथ ले गई। 

जितेंद्र मिश्रा 
उन्नाव:
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में सुबह प्रसिद्ध मंदिर के बाहर बरगद के पेड़ में लगे करीब एक सैकड़ा से अधिक घंटे चोरी हो गए। पूजा करने पहुंचे लोगों ने देखा तो घंटे गायब मिले जिस पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आसपास खोजबीन शुरू की तो दो चोर चोरी किए गए घंटो का बंटवारा कर रहे थे। ग्रामीणों ने पकड़ कर उन्हें पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बरगदाही बाबा मंदिर में श्रद्धालु बांधते हैं घंटा 
जानकारी के अनुसार सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सराय जोगा गांव के बाहर एक बरगदाही बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है। बताते हैं यहां पर आने वाले श्रद्धालु जो मनोकामना मानते हैं वह पूर्ण होती है। यहां बरगद के पेड़ में छोटे से लेकर बड़े सैकड़ों घंटे बंधे हुए हैं। आज सुबह दो चोर पहुंचे और करीब सौ से अधिक घंटों को खोल लिया। उधर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने घंटे गायब देखे तो हड़कंप मच गया आनन-फानन ब्राह्मणों की भीड़ जमा हो गई और आसपास तलाश की तो दोनों चोर बरगद से खोले गए घंटों का बंटवारा कर रहे थे। इसी दरमियान ग्रामीणों ने पकड़ कर गांव के बाहर एक पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की और तालिबानी सजा दी है। 

Latest Videos

चोरों को घंटे के साथ ले गई पुलिस
मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों ने पेड़ से बंधी चोरों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़वाया। उसके बाद दोनों चोर को मौके से बरामद हुए चोरी घण्टे के साथ थाने ले गई। जहां पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम वीरेन कुमार पुत्र रामप्रसाद, नकारे पुत्र स्व चौधरी सिंह निवासी गोकुल खेडा मझरा कांथा थाना असोहा बताया। दोनों चोर आपस में चाचा भतीजे हैं। सोहरामऊ थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शामली: बिटोड़े में मिले नर कंकाल का खुला रहस्य, पिता ने ही अपनी बेटी को दर्दनाक मौत देकर जलाया था शव

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना