3.5 साल से 'मामा' के प्यार में थी लड़की, दम निकलने तक देती रही वास्ता पर नहीं रुका हैवान

Published : Feb 16, 2020, 07:38 PM ISTUpdated : Feb 16, 2020, 07:52 PM IST
3.5 साल से 'मामा' के प्यार में थी लड़की, दम निकलने तक देती रही वास्ता पर नहीं रुका हैवान

सार

जब खुशबू ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो विजेंद्र ने खुशबू का गला उसी के दुपट्टे से घोंट दिया। रेस्टोरेंट कर्मियों से पेशाब करने की बात कहकर निकल गया। वहां से वह वाटर वक्र्स स्थित बहन के घर जाकर आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन भीड़ होने पर वहां से भाग गया।

हाथरस (Uttar Pradesh) : बॉगला कालेज की छात्रा खुशबू की हत्याकांड का खुलासा हो गया। हत्यारोपी उसका रिश्ते में मामा लगता है और दोनों में साढ़े तीन वर्ष से प्रेम संबंध थे। इसका परिवार के लोग विरोध करते थे। वह उसकी दूसरी जगह शादी के सख्त खिलाफ था और इसीलिए उसे मार डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने खुशबू ने दम घुटने तक अपने प्यार का वास्ता दिया था, ताकि वह जान बख्श दे। मगर वो नहीं सुना।

परिवार के लोग कर रहे थे विरोध
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खुशबू का रिश्ते के मामा विजेंद्र उर्फ विजय से साढ़े तीन वर्ष से प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के सदस्य तैयार नहीं थे। इसे लेकर दोनों परिवारों में एक जनवरी को घर पर ही पंचायत तक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगे से दोनों एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे।

प्यार की खातिर नहीं हुए जुदा
पंचायत के बाद कुछ दिन तक तो खुशबू व विजेंद्र एक दूसरे से नहीं मिले, मगर दोनों एक दूसरे से दूर ज्यादा दिन नहीं रह पाए। गुपचुप तरीके से मिलना शुरू कर दिया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन मान मर्यादा और परिवार की इज्जत की खातिर खुशबू ने शादी करने से मना कर दिया। विजेंद्र ने घर से भागकर शादी करने की बात भी कही, लेकिन खुशबू लोकलाज की खातिर नहीं मानी।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम
परिजन खुशबू की शादी के प्रयास में जुटे थे। इस बात की जानकारी विजेंद्र को हो गई थी। चार फरवरी को खुशबू को उसने बुलाया और स्पाइसी रेस्टोरेंट में ले गया। वहां काफी देर तक दोनों रुके रहे। इस दौरान खाने-पीने की कई चीजों का ऑर्डर दिया। पुलिस की मानें तो दोनों के मध्य काफी देर तक बातें होती रहीं, लेकिन जब खुशबू ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो विजेंद्र ने खुशबू का गला उसी के दुपट्टे से घोंट दिया। रेस्टोरेंट कर्मियों से पेशाब करने की बात कहकर निकल गया। वहां से वह वाटर वक्र्स स्थित बहन के घर जाकर आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन भीड़ होने पर वहां से भाग गया।

अलीगढ़ की कोर्ट में समर्पण
भूरापीर स्थित गली नंबर चार निवासी खुशबू पुत्री रामदास की हत्या चार फरवरी को स्पाइसी रेस्टोंरेट में की गई थी। पिता की तहरीर पर इगलास के रायतपुर निवासी विजेंद्र उर्फ विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विजेंद्र ने इगलास में हुई हत्या के मामले में अलीगढ़ की कोर्ट में समर्पण कर दिया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर