3.5 साल से 'मामा' के प्यार में थी लड़की, दम निकलने तक देती रही वास्ता पर नहीं रुका हैवान

जब खुशबू ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो विजेंद्र ने खुशबू का गला उसी के दुपट्टे से घोंट दिया। रेस्टोरेंट कर्मियों से पेशाब करने की बात कहकर निकल गया। वहां से वह वाटर वक्र्स स्थित बहन के घर जाकर आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन भीड़ होने पर वहां से भाग गया।

Ankur Shukla | Published : Feb 16, 2020 2:08 PM IST / Updated: Feb 16 2020, 07:52 PM IST

हाथरस (Uttar Pradesh) : बॉगला कालेज की छात्रा खुशबू की हत्याकांड का खुलासा हो गया। हत्यारोपी उसका रिश्ते में मामा लगता है और दोनों में साढ़े तीन वर्ष से प्रेम संबंध थे। इसका परिवार के लोग विरोध करते थे। वह उसकी दूसरी जगह शादी के सख्त खिलाफ था और इसीलिए उसे मार डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि उसने खुशबू ने दम घुटने तक अपने प्यार का वास्ता दिया था, ताकि वह जान बख्श दे। मगर वो नहीं सुना।

परिवार के लोग कर रहे थे विरोध
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खुशबू का रिश्ते के मामा विजेंद्र उर्फ विजय से साढ़े तीन वर्ष से प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के सदस्य तैयार नहीं थे। इसे लेकर दोनों परिवारों में एक जनवरी को घर पर ही पंचायत तक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि आगे से दोनों एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे।

Latest Videos

प्यार की खातिर नहीं हुए जुदा
पंचायत के बाद कुछ दिन तक तो खुशबू व विजेंद्र एक दूसरे से नहीं मिले, मगर दोनों एक दूसरे से दूर ज्यादा दिन नहीं रह पाए। गुपचुप तरीके से मिलना शुरू कर दिया। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन मान मर्यादा और परिवार की इज्जत की खातिर खुशबू ने शादी करने से मना कर दिया। विजेंद्र ने घर से भागकर शादी करने की बात भी कही, लेकिन खुशबू लोकलाज की खातिर नहीं मानी।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम
परिजन खुशबू की शादी के प्रयास में जुटे थे। इस बात की जानकारी विजेंद्र को हो गई थी। चार फरवरी को खुशबू को उसने बुलाया और स्पाइसी रेस्टोरेंट में ले गया। वहां काफी देर तक दोनों रुके रहे। इस दौरान खाने-पीने की कई चीजों का ऑर्डर दिया। पुलिस की मानें तो दोनों के मध्य काफी देर तक बातें होती रहीं, लेकिन जब खुशबू ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो विजेंद्र ने खुशबू का गला उसी के दुपट्टे से घोंट दिया। रेस्टोरेंट कर्मियों से पेशाब करने की बात कहकर निकल गया। वहां से वह वाटर वक्र्स स्थित बहन के घर जाकर आत्महत्या की कोशिश भी की लेकिन भीड़ होने पर वहां से भाग गया।

अलीगढ़ की कोर्ट में समर्पण
भूरापीर स्थित गली नंबर चार निवासी खुशबू पुत्री रामदास की हत्या चार फरवरी को स्पाइसी रेस्टोंरेट में की गई थी। पिता की तहरीर पर इगलास के रायतपुर निवासी विजेंद्र उर्फ विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विजेंद्र ने इगलास में हुई हत्या के मामले में अलीगढ़ की कोर्ट में समर्पण कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?