यूपी में देर शाम 11 IAS अफसरों के हुए तबादले, लखनऊ के मंडलायुक्त और नगर आयुक्त समेत कई अधिकारियों पर गिरी गाज

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, यूपी में शासन की ओर से 11 आईएएस अफसरों (IAS Officer) का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही तबादला सूची के मुताबिक, लखनऊ के मंडलायुक्त, नगर आयुक्त व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी तबादला किया गया है। 
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए यूपी सरकार (UP Government) की ओर से विभागीय अफसरों (Administrative Officer) में फेरबदल किया जा रहा है। बीते दिनों से हो रहे आईपीएस (IPS transfer) और पीसीएस अफसरों (PCS Transfer) के तबादलों के बाद शनिवार देर रात यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत अलग अलग जिलों में विभिन्न पदों पर तैनात आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। जारी की गई सूची के अनुसार, यूपी में शासन की ओर से 11 आईएएस अफसरों (IAS Officer) का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही तबादला सूची के मुताबिक, लखनऊ के मंडलायुक्त, नगर आयुक्त व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी तबादला किया गया है। 

11 आईएएस अफसरों के हुए तबादले
शनिवार देर शाम प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में जिम्मेदारी संभाल रहे 11 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए। सूची के मुताबिक, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंदर पेंसिया को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव, लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण, गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त, हमीरपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को गोरखपुर का मुख्य विकास अधिकारी, LDA उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को आईटी एवम इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन का विशेष सचिव, नगर विकास विभाग के विशेष सचिव इंद्रमणि त्रिपाठी को LDA उपाध्यक्ष, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब को वर्तमान पद के साथ साथ लखनऊ का मंडलायुक्त, लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को नगर विकास विभाग का सचिव, लोकनिर्माण विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी को उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव, गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीणा को बिजनौर का मुख्य विकास अधिकारी, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज की सचिव वंदना त्रिपाठी को नोएडा के विशेष कार्याधिकारी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

Latest Videos

 

लंबे अरसे से अपने पद पर बने थे लखनऊ के ये अफसर
आपको बताते चलें शनिवार जारी की गई सूची में ट्रांसफर हुए आईएएस अधिकारियों के नामों के बीच लखनऊ के मंडलायुक्त के पद पर बने रंजन कुमार, नगर आयुक्त के पद पर बने अजय कुमार द्विवेदी व लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी संभाल रहे अक्षय त्रिपाठी काफी लंबे अरसे से अपने पद पर बने हुए थे। इतना ही नहीं, इस दौरान विभागीय व आम लोगों की समस्याओं के निराकरण से जुड़े कार्यों में हीलाहवाली करने जैसे कई आरोप भी इन अफसरों पर लग चुके हैं। लिहाजा, लखनऊ में तैनात इन आईएएस अफसरों का भी शनिवार को ट्रांसफर कर दिया गया।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल