मौसम विभाग के मुताबिक दो जून तक मौसम बदला रहेगा। राहत आयुक्त ने मौसम विभाग की चेतावनी पर जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर राहत टीम भेजी जाए, जिससे पीड़ितों की हर संभव मदद हो सके।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में आई आंधी और बारिश के दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे अब तक 28 लोगों की मौत होने की खबर है। इसमें सबसे अधिक 8 मौतें उन्नाव जिले में हुईं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 30 मई को हुई बारिश से 61 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार 57.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 28 मई, 1959 को 24 घंटे के दौरान 57 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
कहां गई कितनी जान
उन्नाव- 8
रायबरेली-5
कन्नौज-5
आगरा-3
लखनऊ-1
कानपुर-1
बांदा-1
फतेहपुर-1
लखीमपुर खीरी-1
मुजफ्फरनगर-1
मैनपुरी-1
30 पशु मरे
आगरा में 10 पशुओं की मौत हो गई। तीन कच्चे मकान और एक झोपड़ी ढह गई। मैनपुरी में 20 पशुओं के मरने की भी सूचना है।
2 जून तक बदला रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दो जून तक मौसम बदला रहेगा। राहत आयुक्त ने मौसम विभाग की चेतावनी पर जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर राहत टीम भेजी जाए, जिससे पीड़ितों की हर संभव मदद हो सके।