यूपी में आंधी-पानी से 28 लोगों की मौत, टूटा 61 साल का रिकार्ड, CM योगी ने की ये घोषणा

मौसम विभाग के मुताबिक दो जून तक मौसम बदला रहेगा। राहत आयुक्त ने मौसम विभाग की चेतावनी पर जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर राहत टीम भेजी जाए, जिससे पीड़ितों की हर संभव मदद हो सके।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 3:32 AM IST / Updated: May 31 2020, 09:06 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में आई आंधी और बारिश के दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे अब तक 28 लोगों की मौत होने की खबर है। इसमें सबसे अधिक 8 मौतें उन्नाव जिले में हुईं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 30 मई को हुई बारिश से 61 साल का रिकॉर्ड टूट गया। शनिवार 57.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 28 मई, 1959 को 24 घंटे के दौरान 57 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

कहां गई कितनी जान
उन्नाव- 8
रायबरेली-5
कन्नौज-5 
आगरा-3
लखनऊ-1
कानपुर-1
बांदा-1
फतेहपुर-1
लखीमपुर खीरी-1
मुजफ्फरनगर-1
मैनपुरी-1

Latest Videos

30 पशु मरे
आगरा में 10 पशुओं की मौत हो गई। तीन कच्चे मकान और एक झोपड़ी ढह गई। मैनपुरी में 20 पशुओं के मरने की भी सूचना है।

2 जून तक बदला रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दो जून तक मौसम बदला रहेगा। राहत आयुक्त ने मौसम विभाग की चेतावनी पर जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर राहत टीम भेजी जाए, जिससे पीड़ितों की हर संभव मदद हो सके।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख