यूपी के अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, कहा- सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी अनिवार्य होगा मास्क

Published : Apr 18, 2022, 08:26 PM IST
यूपी के अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, कहा- सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी अनिवार्य होगा मास्क

सार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते प्रदेश सरकार की ओर से विभागीय अफसरों को कड़ाई के साथ आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं अपर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सरकारी, निजी कार्यालयों समेत स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनसीआर क्षेत्र गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत व बुलन्दशहर और लखनऊ के सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी कार्यालयों, न्यायालयों व स्कूलों में मास्क अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण को किया जाए नियंत्रित
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि बीते कुछ दिनों में एनसीआर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने हेतु इन नियमों का कड़ाई से पाल करें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा पुलिस, नगर निकाय व अन्य विभागों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पुन: प्रभावी रूप से क्रियाशील कराकर प्रचार प्रसार कराया जाए।

वैक्सीनेशन के साथ बूस्टर डोज पर किया जोर
मास्क को अनिवार्य के  साथ नियमों को प्रचार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाए के अलावा यूपी अपर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वैक्सीनेशन को लेकर भी कहा। उन्होंने कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर 12-14 वर्ष आयु, 15-17 वर्ष आयु एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए और बूस्टर डोज के लिए व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाए। इन सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन अवश्य सुनिश्चित किया जाए।

लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थय विभाग की ओर से सोमवार को जारी हुए कोरोना आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश के गाजियाबाद में 20, गौतमबुद्ध नगर में 65 और राजधानी लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है। विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इतना ही नहीं 29 लोग इलाज के बाद ठीक होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

लखीमपुर हिंसा मामले में रद्द हुई आशीष मिश्रा की जमानत, प्रियंका गांधी बोलीं-आखिरी तक खड़े रहना सबकी जिम्मेदारी

जेल में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा नेताओं को प्रशासन ने किया बाहर, इजाजत न मिलने पर हुए वापस

दिल्ली हिंसा पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान, बोले- ऐसे लोगों की मुंडी पकड़कर ढंग से होनी चाहिए ठुकाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!