बीजेपी विधायक को अखिलेश यादव ने दिया ऑफर, कहा- वह चाहें तो अभी दे दूंगा टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल-बदल अपने चरम पर है। इसी बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को ऑफर दिया है। अखिलेश ने कहा यदि वह चाहे तो हम उन्हें अभी प्रत्याशी घोषित कर सकते हैं। 

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक को टिकट का ऑफर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Agarwal) चाहे तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उन्हें तुरंत अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी। अखिलेश यादव ने अन्न संकल्प के मौके पर ही पत्रकारों से कहा, 'अगर आपका संपर्क हो तो उनसे बात कर लीजिए, टिकट अभी घोषित, टिकट हम तुरंत ही दे देंगे उन्हें।'

अखिलेश ने कहा-भाजपा में हुआ राधा मोहन अग्रवाल का अपमान 
पत्रकारों को संबोधित करते हुए ही अखिलेश यादव ने कहा कि, 'आपको याद हो न हो, मुझे याद है। जिस समय मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था मैंने(अखिलेश यादव) अपनी आंखों से देखा था कि राधा मोहन अग्रवाल को कहीं जगह नहीं मिली थी बैठने के लिए। वह दायीं ओर बेचारे अकेले खड़े हुए थे। उनका भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा अपमान हुआ है।'

Latest Videos

विधायक ने किया आमंत्रण पर टिप्पणी से इंकार, प्रवक्ता ने दिया जवाब
अखिलेश यादव के इस आमंत्रण पर विधायक ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी से इंकार कर दिया है। हालांकि पार्टी के ही प्रवक्ता हरिशचन्द्र ने इसका जवाब देते हुए कहा कि गोरखपुर में तो सीएम योगी खुद भाजपा के उम्मीदवार हैं। जहां भाजपा के सामान्य प्रत्याशी हैं वही भी अखिलेश के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई सशक्त उम्मीदवार नहीं है। इसलिए ही उनकी हताशा दिख रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand