
कानपुर: सोमवार देर रात हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। अमेरिका से सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सीसीटीवी कैमरों में देखा कि घर के अंदर कई चोर चोरी के इरादे के घुसे हैं। अमेरिका में बैठे मकान मालिक ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची ने पूरे मकान को चारो तरफ से घेर लिया। बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मंगलवार सुबह चार बजे तक पुलिस कॉम्बिंग करती रही।
चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर डी ब्लॉक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर विजय अवस्थी का मकान है। विजय अवस्थी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। विजय अवस्थी के श्याम नगर स्थित मकान बंद पड़ा था। लेकिन उन्होने पूरे मकान को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर रखा है। अमेरिका से बैठकर वो मकान के आसपास हो रही गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
अमेरिका में बैठकर विजय अवस्थी ने सोमवार देररात लगभग 12 बजे कुछ चोर चोरी के इरादे से घर के अंदर घुसे हैं। उन्होने इसकी सूचना पड़ोसी डीपी मिश्रा को दी। पड़ोसियों ने इसकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। चकेरी थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मकान की चारो तरफ से घेराबंदी कर दी। इसी दौरान बदमाश छत के रास्ते से भागने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
मकान की छत से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। चकेरी पुलिस ने भी बदमाशों की फायरिंग का जवाद दिया। जिसमें मोनू नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश छत पर ही गिर पड़ा, उसके बाकी के साथी जीने उतर कर नीचे की तरफ छिप गए। जब पुलिस ताले तोड़कर अंदर घुसी, तो तलाशी के दौरान उसे एक भी बदमाश नहीं मिला। माना जा रहा है कि फायरिंग के दौरान ही बाकी के बदमाश मौके से भाग गए।
पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की कई टीमों को बुला लिया गया था। इसके साथ ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आसपास के मकानों को खाली करा दिया था। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।
हाईटेक कैमरो से लैस है मकान
विजय अवस्थी ने पूरे मकान को हाईटेक कैमरे लगाएं हैं। कैमरो में स्पीकर और माइक भी लगा है। विजय ने जब चोरो ंको मकान के अंदर घुसते हुए देखा तो, उन्होने चेतावनी भी कि तुम सब लौट जाओ। वर्ना परिणाम अच्छा नहीं होगा। वहीं डीसीपी वेस्ट प्रमोद कुमार का कहना है कि एक बदमाश घायल है। पुलिस ने जब मकान की तलाशी तो कोई बदमाश नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।