PM मोदी मंगलवार को करेंगे 10 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद, तैयारी पूरी

Published : Jan 18, 2022, 10:06 AM IST
PM मोदी मंगलवार को करेंगे 10 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद, तैयारी पूरी

सार

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा, काशी क्षेत्र के आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कम खर्च में तीव्र गति से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से संवाद करें। गेखास बात है कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच रैली, रोड शो पर पाबंदियां लगा दी है, जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम का यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित होगा। 

10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा, काशी क्षेत्र के आईटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कम खर्च में तीव्र गति से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को 11 बजे नमो ऐप के माध्यम से अपने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के जिला एवं महानगर के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत 18 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी। चुनाव आयोग की तरफ से पाबंदिया लगाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का यह पहला संवाद होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चर्चा के दौरान पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने के निर्देश दे सकते हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी के इस संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जुड़ें, इसके लिए बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करवाने का दायित्व आईटी व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है। इसके लिए कहा गया है कि 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाएं, प्रत्येक कार्यकर्ता 5 लोगों को नमो ऐप डाउन लोड करवाएं। नमो ऐप के माध्यम से हम अपने सुझाव एवं प्रश्न भी प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाएं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप