सपा सरकार के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा पर FIR दर्ज, कोविड नियम उल्लंघन का आरोप

सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है। उनके अलावा पांच और लोग नामजद व 12 अज्ञात लोगों का जिक्र तहरीर में है। बाइक रैली का लाइव वीडियो इंस्टग्राम पर भी पोस्ट किया गया था। इसका संज्ञान ही पुलिस अफसरों ने लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 3:18 AM IST / Updated: Jan 18 2022, 08:52 AM IST

लखनऊ: निराला नगर और डालीगंज रेलवे क्रासिंग के बीच में बिना अनुमति बाइक रैली निकालने और कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के आरोप में सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र (Abhishek Mishra) के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई है। उनके अलावा पांच और लोग नामजद व 12 अज्ञात लोगों का जिक्र तहरीर में है। बाइक रैली का लाइव वीडियो इंस्टग्राम (Instagram) पर भी पोस्ट किया गया था। इसका संज्ञान ही पुलिस अफसरों ने लिया। 

बाइक रैली निकलवाने का आरोप
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक रविवार रात इंस्टाग्राम पर दो वीडियो बाइक रैली के वायरल हुये। इसके बारे में पता किया गया तो सामने आया कि कुछ लोग समाजवादी पार्टी के पक्ष में बाइक रैली कर रहे हैं। आठ नम्बर चौराहा, निराला नगर से डालीगंज रेलवे क्रासिंग के बीच यह बाइक रैली निकाली गई। दूसरा वीडियो सीतापुर रोड से पक्के पुल के बीच का है। जांच में यह भी सामने आया कि बाइक रैली में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र भी थे। इस रैली का वीडियो इंस्टाग्राम यूजर रजी हसन ने पोस्ट किया था। इसमें कई लोग बिना मास्क के भी दिखे। इस वीडियो से पहचान होने के बाद ही हसनगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अभय मिश्र ने अभिषेक मिश्र, रजी हसन, राघवेंद्र बाजपेई,  वैभव मिश्र, तनवीर अली, वैभव बाजपेई और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और महामारी अधिनियम की धारा-तीन के तहत एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान करायी जा रही है।

दादरी के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तेजपाल पर अपने विधानसभा क्षेत्र दादरी में चुनाव प्रचार करते समय कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है। पुलिस ने बताया कि  16 जनवरी को नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर पांच से अधिक लोगों को साथ लेकर घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार किया। 

Share this article
click me!