
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जारी है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच नेताओं का दल-बदल अपने चरम पर है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी 10 छोटे दलों के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया गया है। पार्टी के महासचिव सतीष चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, 'मायावती जी के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बहुजन समाज पार्टी को 10 राजनीतिक दलों ने समर्थन का ऐलान किया है। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधार के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है।' जिन 10 राजनीतिक दलों ने बसपा को समर्थन का ऐलान किया उसमें इंडिया जनशक्ति पार्टी, पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरुक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी का नाम शामिल है।
Koo Appहमें पूरा विश्वास है कि आप सभी के समर्थन व सहयोग से बहुजन समाज पार्टी को और ऊर्जा व गति मिलेगी तथा हम सब मिलकर जनता के आशीर्वाद से यूपी में 5वीं बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे, जिससे हमारा उत्तर प्रदेश पुनः प्रगति व समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े।- Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 18 Jan 2022
सपा की राह पर ही बसपा
यूपी के प्रमुख विपक्षी दलों ने विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ ही गठबंधन की रणनीति बनाई है। बीते चुनावों में कांग्रेस और फिर बसपा से गठबंधन के बाद मिली असफलता के बाद अखिलेश यादव ने भी साफ कर दिया था कि वह किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन हीं करेंगे। इसी राह पर बसपा भी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बसपा ने भी इन दलों के साथ गठबंधन कर साफ कर दिया है कि चुनाव को लेकर वह एक्टिव मोड पर है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।