शिवसेना का बड़ा ऐलान: यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बढ़ाईं बीजेपी की मुश्किलें...

Published : Sep 12, 2021, 12:10 PM ISTUpdated : Sep 12, 2021, 02:19 PM IST
शिवसेना का बड़ा ऐलान: यूपी की सभी 403 सीटों पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बढ़ाईं बीजेपी की मुश्किलें...

सार

महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी ने शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में ताल ठोक दी है। शिवसेना ने बड़ा ऐलान किया है कि वह यूपी विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।  

लखनऊ/मुंबई, उत्तर प्रदेश में साल 2022 यानि कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियों ने अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी ने शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में ताल ठोक दी है। शिवसेना ने बड़ा ऐलान किया है कि वह विधानसभा चुनाव में सभी 403 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

शिवसेना ने यूपी में बढ़ाईं बीजेपी की मुश्किलें...
दरअसल, शिवसेना के इस ऐलान से बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं।  क्योंकि बीजेपी और शिवसेना का यूपी चुनाव को लेकर कोई 
अभी तक किसी अन्य राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं किया है। दोनों ही पार्टी हिंदूवादी विचारधारा वाली हैं। अगर शिवसेना अकेले ही चुनाव लड़ती है तो बीजेपी की मुश्किलों जरुर बढ़ जाएंगी।

यूपी के साथ गोवा में भी अकेले चुनाव लड़ेगी शिवसेन
बता दें कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अपने दम ही ही यूपी में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं गोवा चुनाव में भी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम इन चुनावों के लिए किसी भी पार्टी से  गठबंधन भी कर सकते हैं।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग