विपक्ष पर हमलावर हुए सीएम योगी, बोले- दंगाई प्रेमी और तमंचावादी है...

Published : Jan 21, 2022, 03:35 PM IST
विपक्ष पर हमलावर हुए सीएम योगी, बोले- दंगाई प्रेमी और तमंचावादी है...

सार

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने विपक्षी दल को दंगाई प्रेमी और तमंचावादी की संज्ञा दी है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आई समाजवादी पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों की सूची पर सीएम योगी ने यह करारा वार किया है। ज्ञात हो कि सीएम योगी पहले भी सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट पर सवाल खड़े करते रहे हैं। 
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम पर सवाल उठाए जाने के बाद अपने कदम भी पीछे हटाए हैं। इसी कड़ी में पार्टी को नाहिद हसन को भी चुनावी मैदान से हटाना पड़ा था। ऐसे में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर विपक्षी दल पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक और वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है। विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है।

अखिलेश यादव ने एक दिन पहले भाजपा पर निशाना साधा था। वह मुफ्त 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर भाजपा पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वह गन्ना किसानों को भी साधने के प्रयास में लगे हुए हैं। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'नए उत्तर प्रदेश' की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति को फंसाने के लिए पत्नी ने बनाया बड़ा ही डैंजरस प्लान, पुलिस को भी बुलाया लेकिन...
Moradabad Honor Killing : 3 भाइयों ने बहन को काटकर दफना दिया, रात का दृश्य देख कातिल बने भाई