
नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीजेपी ने राज्य में प्रभारियों की नियुक्ति के साथ सत्ता बरकरार रखने के लिए बिसात बिछानी शुरू कर दी है तो विपक्ष सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाने पर जोर दे रहा है। चुनावी आहट के बीच कांग्रेस (Congress) ने यूपी में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी (screening committee) का गठन कर दिया है। जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) को यूपी चुनावों (UP Elections) के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
स्क्रीनिंग कमेटी में किसको क्या जिम्मेदारी?
कांग्रेस ने आगामी यूपी चुनावों के लिए जिस स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया उसके अध्यक्ष जितेंद्र सिंह होंगे। जबकि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) और विधायक वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
इन लोगों को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया
स्क्रीनिंग कमेटी में पदेन सदस्य के रूप में यूपी कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को रखा गया है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) व कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) को भी पदेन सदस्य के रूप में जगह दी गई है। स्क्रीनिंग कमेटी आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों के चयन में अपनी भूमिका निभाएंगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।