ATS का एक्शनः फेक रिफ्यूजी कार्ड बनाने वाले रोहिंग्या गिरोह का भंड़ाफोड़, यूपी में 4 रोहिंग्या अरेस्ट

Published : Jun 18, 2021, 07:01 PM ISTUpdated : Jun 18, 2021, 07:17 PM IST
ATS का एक्शनः फेक रिफ्यूजी कार्ड बनाने वाले रोहिंग्या गिरोह का भंड़ाफोड़, यूपी में 4 रोहिंग्या अरेस्ट

सार

उत्तर प्रदेश के एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी चार रोहिंग्या एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो भारत में अवैध ढंग से रह रहे हैं। यूपी में अभी तक 15 ऐसे रोहिंग्या पकड़े जा चुके हैं।

लखनऊ। यूपी एटीएस ने यूनाइटेड नेशन्स हाईकमिशन का फेक रिफ्यूजी कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। कार्ड के इस्तेमाल से गैर कानूनी ढंग से लोगों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था। पकड़े गए रोहिंग्या देश विरोधी गतिविधियों व अपराध में शामिल रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः Nestle और Cargill को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से राहतः बाल मजदूरी और श्रमिकों के शोषण का नहीं चलेगा केस

अवैध ढंग से रह रहे थे भारत में

उत्तर प्रदेश के एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी चार रोहिंग्या एक सिंडिकेट का हिस्सा हैं, जो भारत में अवैध ढंग से रह रहे हैं। यूपी में अभी तक 15 ऐसे रोहिंग्या पकड़े जा चुके हैं। 

फेक भारतीय आईडी से कराते हैं लोगों को प्रवेश

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग उस गिरोह में शामिल हैं जो यूनाइटेड नेशन्स हाईकमिश्नर फाॅर रिफ्यूजी कार्ड को फर्जी तरीके से बनाते हैं। इसके लिए वह धन लेते हैं। यह आईडी लोगों को गलत ढंग से भारत में प्रवेश में सहायक होता है। 

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का राज्यों को पत्रः डाॅक्टर्स व हेल्थकेयर वर्कर्स असुरक्षित महसूस कर रहें, तत्काल संशोधित एपिडेमिक एक्ट लागू करें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर