भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जूझ रहा यूपी, अखिलेश यादव बोले- सत्ता की खुमारी में है डबल इंजन की सरकार

Published : Apr 29, 2022, 08:30 PM IST
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जूझ रहा यूपी, अखिलेश यादव बोले- सत्ता की खुमारी में है डबल इंजन की सरकार

सार

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच व्याप्त बिजली संकट के लिये योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता झुलस रही है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार सत्ता की खुमारी में है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जैसे जैसे भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। वैसे वैसे विपक्षी दलों की ओर से सत्ताधारी भाजपा (BJP) पर की जा रही घेराबंदी भी तेज होती जा रही है। इसी बीच शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी  बिजली कटौती का मुद्दा उठाकर भाजपा पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच व्याप्त बिजली संकट के लिये योगी सरकार (Yogi Government) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता झुलस रही है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार सत्ता की खुमारी में है।

सत्ता की खुमारी में है डबल इंजन की सरकार
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली संकट गहराता जा रहा है। खुद भाजपा के विधायकों और राज्यमंत्री तक ने इस सम्बंध में ऊर्जा मंत्री और एम.डी. पावर कारपोरेशन को पत्र लिखे हैं। प्रदेश में हर तरफ हाहाकार मचा है पर भाजपा की डबल इंजन सरकार सत्ता की खुमारी में है।

सपा अध्यक्ष ने बाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
अखिलेश ने कहा कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में पिछले पांच साल भाजपा ने कुछ नहीं किया। कई बिजली उत्पादन इकाइयां ठप है। बिजली की मांग और उपलब्धता में भारी अंतर के चलते गांव, कस्बों और तहसील मुख्यालयों में अंधाधुंध कटौती हो रही है। खुद राजधानी लखनऊ में भी बिजली के झटके महसूस होने लगे हैं। रोस्टर केवल कहने-सुनने के लिए है। बुनकर उद्योग बंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौसम वैज्ञानिक पहले ही भीषण गर्मी होने की चेतावनी दे चुके थे। मई में 48 डिग्री तापमान में गर्मी झुलसा सकती है। इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पहले कोई राहत के कदम नहीं उठाए।

जनता को बरगलाने के लिए भाजपा ने किए झूठे वादे
अखिलेश ने कहा कि सपा ने विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था। जनता को बरगलाने के लिए चुनाव में भाजपा ने भी झूठे वादे कर दिए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया। भाजपा सरकार बिजली बिल वसूली के नाम पर राजनीतिक विरोधियों के कनेक्शन काट रही है और मुकदमे दर्ज कर रही है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन