UP Board 10 Result 2022: मुफलिसी के बीच गोरखपुर में गोलगप्पे बेचने वाले के बेटे ने किया टॉप, जानिए कितने मिले

हाई स्कूल टॉप करने वाले गोरखपुर के आकाश निषा के पिता कन्हैया चौरी चौरा बाजार में ही गोलगप्पा का ठेला लगाते हैं। 94 प्रतिशत अंक पाकर आकाश ने पूरा गोरखपुर जिला टॉप किया है।

गोरखपुर:  गरीबी और संसाधन की कमी प्रतिभा की राह में रोड़ा नहीं बन सकती है। यह साबित किया है चौरी चौरा के लाल आकाश निषाद ने पानी-पूरी बेच कर पेट पालने वाले के इस बेटे ने अपने पिता और क्षेत्र ही नहीं जिले का मान भी बढ़ाया है। विपरीत परिस्थितियों में उसने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जिला टाप करने में सफलता पाई है। चौरा चौरा के जीपीएस इंटर कालेज में पढ़ने वाले आकाश को इस परीक्षा में करीब 94 प्रतिशत अंक मिले हैं।

पढ़ाई के प्रति आकाश का था लगाव
चार भाई बहनों में सबसे छोटे आकाश के पिता कन्हैया चौरी चौरा बाजार में ही पानी-पूरी का ठेला लगाते हैं। उनके दो बड़े भाई भी इसी कार्य में पिता की मदद करते हैं। इन परिस्थितियों में पढ़ाई के प्रति रुझान कैसे हुआ? इस सवाल के जवाब में आकाश बताते हैं कि वह शुरू से पढ़ाई में अच्छे थे। कक्षा आठ में जब अच्छे अंक मिले तो पिता का उत्साह बढ़ा और उन्होंने आकाश को पढ़ाने का फैसला लिया।

Latest Videos

हौसलों को मिले पंख
पैसे की तंगी के बावजूद पढ़ाई को लेकर आकाश की हर मांग पूरी करते रहे। पिता की इसी प्रतिबद्धता के चलते आकाश को सफलता का यह शानदार पड़ाव हासिल हुआ है। आकाश बताते हैं कि उन्हें 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने की उम्मीद तो थी, लेकिन जिला टॉप करने की नहीं। परीक्षा के दौरान दुर्घटना में ऊंगली टूट जाने की वजह से उनके एक-दो प्रतिशत कम हो गए, ऐसा आकाश का कहना है। फिर भी इस सफलता से उनके हौसलों को उड़ान मिली है।

इंटर और हाईस्कूल में छोटे जिलों का रहा दबदबा
दसवीं और बाहरवी में आसपास के जिलों का दबदबा रहा। दसवीं में कानपुर तो बाहरवीं में फतेहपुर के मेधावियों ने लकीर खींच दी। वहीं दूसरी ओर महानगरों की बात करें तो प्रयागराज से पांच, मुरादाबाद से दो और लखनऊ-वाराणसी से एक-एक मेधावी ही टॉप टन में स्थान बना सका है। दसवीं की टॉप दस की सूची में 27 मेधावी हैं। जिसमें से 11 महानगरों के हैं। कानपुर नगर से सात, मुरादाबाद व वाराणसी से एक-एक, प्रयागराज से दो छात्र-छात्राएं शामिल है। बाकी 16 टॉपर अन्य दस छोटे जिलों से है। वहीं दूसरी ओर बाहरवीं की टॉप दस की सूची में 28 मेधावी शामिल हैं। जिसमें से सिर्फ सात महानगरों से है और बाकी 21 मेधावी 10 छोटे जिलों से हैं। छोटे जिले के अलावा महानगरों के टॉपरों में प्रयागराज से तीन, मुरादाबाद से दो व कानपुर नगर और लखनऊ से सिर्फ एक-एक मेधावी शामिल है।  

UP Board Result 2022: छोटे जिलों के मेधावियों ने दिखाया जलवा, 10वीं-12वीं के टॉप में 37 छात्र-छात्राएं शामिल

UP Board Result 2022: उन्नाव में हाई स्कूल व इंटर में बेटियों ने फहराया परचम, इंजीनियर बनने का सपना

UP Board 12 Result 2022: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina