सार

यूपीएमएसपी की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसके बाद सीएम योगी का पहला रिएक्शन सामने आया है।

लखनऊ:  यूपीएमएसपी की ओर से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसके बाद सीएम योगी का पहला रिएक्शन सामने आया है।  सीएम योगी ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और टीचर्स को बधाई दी है।

सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई. यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है। मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो।''

12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप
यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में 85.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में 90.15 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है. यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है. उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं.

इंटरमीडिएट में लखनऊ का सूखा हुआ खत्म
वहीं लखनऊ से 10वीं में कोई भी टॉप 10 में नहीं आया था। लेकिन 12वीं में लखनऊ का सूखा खत्म कर दिया गया है।  इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों में लखनऊ की एक छात्रा ने पांचवी पोज़िशन हासिल करते हुए जिले का सिर ऊंचा किा है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की स्वाति गोस्वामी ने टॉपरों की लिस्ट में 500 में से 469 अंक हासिल कर जगह बनाई है।

जानिए टॉप 10 में कितने मिले अंक
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं को 500 में से 461 नंबर मिले हैं, उन्होंने टॉप 10 में स्थान बनाया है। यानी 92.20% हासिल करने वाले स्टूडेंट्स टॉप टेन में शामिल हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए है। यहां भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है। 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए है। 12वीं की मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो टॉप 3 में प्रदेश की तीन बेटियों और दो बेटों के नाम दिखाई दिए है।

UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने में आ रही है दिक्कत तो इन अन्य तरीकों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल, तुरंत दिखेगा परिणाम

Up board 10 result 2022: यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिल सकता है बड़ा इनाम, जानिए क्या रहेगा इस बार अलग