UP Board 10th Result: नंबर बहुत कम आए हैं मां कहकर कानपुर के सत्यम ने कर लिया सुसाइड

कानपुर से एक तरफ तो खुशी की लहर है। तो वहीं दूसरी तरफ गम है। बता दें कि शनिवार को हाई स्कूल परीक्षा का रिजल्ट देखने के बाद सत्यम ने अपनी मां से कहा था कि उसके बहुत कम नंबर आए हैं। इसके बाद वो घर से निकल गया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 11:43 AM IST / Updated: Jun 19 2022, 06:43 PM IST

कानपुर: यूपी बोर्ड रिज़ल्ट आने के बाद कहीं खुशी है तो कहीं गम है। अब ऐसी ही एक घटना कानपुर से आ रही है। जहां पर सत्यम ने अपनी परिणाम देखने के बाद अपनी मां से बोला कि नंबर बहुत कम आए हैं मां और फिर वो घर से चला गया और फिर कभी नहीं लौटा, अगर लौटी तो  सिर्फ उसकी लाश, जिसके बाद घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानिए क्या है पूरा मामला
कानपुर के बर्रा 8 के वरुण विहार में रहने वाले राकेश मिश्रा के बेटे सत्यम  ने शनिवार को हाईस्कूल की परीक्षा पास की । घर के पास के इंटरनेट कैफे से उसने परीक्षा के रिजल्ट की कॉपी निकलवाई। जिसके बाद वह घर पहुंचा। घर पर मौजूद मां से उसने नंबर अच्छे न आने की बात कही। जिसके बाद सत्यम मां से थोड़ी देर में लौटने की बात कहते हुए घर से निकल गया। जिसके बाद शनिवार रात सत्यम ने पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर गर्दन रख सुसाइड कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पनकी रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने वाले छात्र की हुई शिनाख्त‌ सत्यम मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी 798 बर्रा 8 वरुण विहार थाना गुजैनी कानपुर नगर के तौर पर हुई है।

सुसाइड वाली जगह पर मिली हाई स्कूल की मार्कशीट
मौके पर पहुंची पुलिस को सत्यम की जेब से हाईस्कूल के रिजल्ट की एक कॉपी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर तक घर न पहुंचने पर सत्यम के परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। सुबह अखबार में खबर पढ़ उन्हें मामले की जानकारी हुई।  पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि हाईस्कूल में नंबर कम आने की वजह से छात्र ने सुसाइड किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

UP Board 12th Result: 12वीं में उम्मीद के मुताबिक नंबर न आने पर छात्रा ने उठाया बड़ा कदम, परिजन हुए परेशान

Share this article
click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal Bail News: 150 वकीलों ने क्यों लिखा CJI Chandrachud को खत?|Delhi High Court
AAP LIVE: Delhi में 5000 Teachers का Transfer | Delhi Govt
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
NEET PG New Exam Date 2024 जारी, जानिए कब होगा एग्जाम